निष्ठा से निभाएं जिम्मेदारी, अन्यथा कार्रवाई तय : डीएम

in #santkabirnagar2 years ago (edited)

संतकबीरनगर। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में हुई। इसमें उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों की बिंदुवार समीक्षा की। डीएम ने सख्त लहजे में कहा कि जिसकी जो जिम्मेदारी है, उसे समय सीमा के भीतर निष्ठापूर्वक निभाएं। साथ ही चेतावनी दी कि यदि सुधार नहीं हुआ तो कार्रवाई तय है। डीएम ने आशा कार्यकर्ताओं के बकाए भुगतान की समस्या पर नाराजगी जताई। सीएमओ को निर्देशित किया कि आशाओं का भुगतान प्रत्येक माह समय से किया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
डीएम ने सीएमओ डॉ. अनिरुद्ध सिंह को यह भी निर्देशित किया कि पूरे स्वास्थ्य विभाग को फील्ड में एक्टिवेट करें व स्वास्थ्य संकेतकों में बेहतर परफॉर्मेंस दिखाएं। उन्होंने सभी अधीक्षकों को लीडरशिप रोल लेते हुए अपने-अपने ब्लॉक में स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन सुनिश्चित कराते हुए इसकी डेली मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि जन्म-मृत्यु पंजीकरण, आरसीएच सहित अन्य पोर्टल पर डाटा एंट्री स-समय शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाए। उन्होंने रोगी कल्याण समिति, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति की अद्यतन स्थिति जानी और नियमित बैठक कराने के निर्देश दिए। डीएम ने आयुष्मान योजना के तहत उपचारित मरीजों की ब्लॉकवार प्रगति की जानकारी ली। निर्देश दिया कि आयुष्मान कार्ड बनाने में और तेजी लाई जाए।IMG_20220830_071350.jpg

Sort:  

Please like me bro e