माउंट एल्ब्रस पर चढ़ाई के लिए रजनी साव रवाना

।संतकबीरनगर ,जिले की पर्वतारोही रजनी साव दक्षिणी-पश्चिमी रूस में स्थित यूरोप के सबसे ऊंचे पर्वत माउंट एल्ब्रस की चढ़ाई के लिए जिले से रवाना हुईं। वह सात अगस्त से चढ़ाई शुरू करेंगी और 15 अगस्त के दिन शिखर पर पहुंचकर भारत का तिरंगा लहराएंगी।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीडीओ संत कुमार ने रजनी साव को तिरंगा भेंट करते हुए शुभकामनाओं के साथ रवाना किया।

किलिमंजारों सहित कई पर्वत के शिखर तक पहुंच चुकी जनपद की रजनी साव अब यूरोप के सबसे ऊंचे पर्वत की चढ़ाई के लिए रवाना हो गईं। सीडीओ ने कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा कि जनपद ही नहीं उत्तर प्रदेश के लिए यह गर्व का विषय है कि रजनी साव माउंट एल्ब्रस की चढ़ाई के लिए जा रही हैं।

वह अपने लक्ष्य को प्राप्त करें ऐसी हम सभी की शुभकामना है। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को जिले की बेटी पर्वत के शिखर पर पहुंचकर देश का झंडा फहराएंगी। रजनी साव ने बताया कि माउंट एल्ब्रस की ऊंचाई 5,642 मीटर है।

Screenshot_2023-06-07-11-54-56-766-edit_com.miui.gallery.jpg