सात फेरे लेकर एक दूसरे के हुए 149 जोड़े*

लखीमपुर खीरी 10 जून। गरीब परिवार की बेटियों की शादी की चिता को प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से दूर कर दिया है। शुक्रवार को 'द लोटस वैली' में 149 जोड़ों का सामूहिक विवाह हुआ। इसमें डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, सीडीओ अनिल कुमार सिंह, विधायक सदर योगेश वर्मा, विधायक श्रीनगर श्रीमती मंजू त्यागी, सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय, जितेंद्र त्रिपाठी, ब्लाक प्रमुख लखीमपुर दिव्या सिंह, ब्लाक प्रमुख बेहजम बीना राज समेत अन्य जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों ने हिस्सा लेकर नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया।मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत शुक्रवार को 149 जोड़े एक-दूजे हुए। बेहजम रोड स्थित लॉन में बारात की अगवानी जनप्रतिनिधियों व अफसरों ने की। कार्यक्रम में 138 हिंदू जोड़ों ने सात फेरे लिए और 11 मुस्लिम जोड़े ने अपने जीवन साथी का सदा के लिए हाथ थामा।डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने नवविवाहित दंपतियों को आशीर्वाद दिया और उनके सुखद भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना गरीब परिवारों के लिए वरदान की तरह है। प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आज हुआ वैवाहिक समारोह उसी का उदाहरण है।
विधायक योगेश वर्मा एवं मंजू त्यागी ने नव विवाहित जोड़ों का आशीर्वाद देते हुए कहा कि समाज की हर बेटी हमारी है। सरकार बेटियों की शिक्षा के साथ ही उनको आगे बढ़ाने का काम कर रही है। यहां तक की उनकी शादी की जिम्मेदारी भी सरकार निभा रही है।
मिली सुविधा : ज़िला समाज कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में जीवन में खुशहाली व गृहस्थी संचालन में मदद के लिए 35 हजार की आर्थिक सहायता कन्या के खाते में दी जाती है। साथ ही विवाहित जोड़ों को विवाह संस्कार के लिए जिला क्रय समिति द्वारा निर्धारित उपहार वर वधु के कपड़े, बिछिया, पायल, वर्तन आदि दिया गया है। एक जोड़े पर सरकार 51 हजार खर्च कर रही है।कार्यक्रम में विधायक सदर योगेश वर्मा, विधायक श्रीनगर मंजू त्यागी, सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय, जितेंद्र त्रिपाठी, प्रमुख-क्षेत्र पंचायत दिव्या सिंह, बीना राज, बीडीओ प्रीति तिवारी, शिखर श्रीवास्तव, पीयूष सिंह, चंदन देव पांडेय, प्रदीप चौधरी, कमलाकांत, नीरज दुबे, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर समेत अधिकारी कर्मचारी एवं सभी 21 जोड़ों के वर वधु एवं उनके परिवारी जन मौजूद रहे।