जिले के सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 119 मामले आए , मात्र 12 का हुआ निस्तारण

मेंहदावल तहसील में डीएम प्रेम रंजन सिंह एवं एसपी सोनम कुमार, खलीलाबाद में एडीएम मनोज कुमार सिंह एवं एएसपी संतोष कुमार सिंह तथा धनघटा में एसडीएम ने सुनीं समस्याएं

संत कबीर नगर । जिले में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया । सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 119 मामले प्रस्तुत हुए । इनमें मात्र 12 का ही मौके पर निस्तारण हो सका । तहसील मेंहदावल में जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुई । जबकि खलीलाबाद तहसील में अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह तथा अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह और धनघटा में एसडीएम रविन्द्र कुमार ने लोगों की समस्याओं का निराकरण किया ।

जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के मेंहदावल तहसील सभागार में पंहुचने पर एसडीएम योगेश्वर सिंह एवं तहसीलदार ने बुके भेंट कर उनका स्वागत किया । जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार ने मेंहदावल तहसील सभागार में लोगों की समस्याएं सुनीं । मेंहदावल तहसील में कुल 43 मामले प्रस्तुत हुए । इनमें मात्र दो का ही मौके पर निस्तारण हो सका । शेष 41 मामलों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया । जिले के खलीलाबाद तहसील में अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 64 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए । इनमें से मात्र 8 मामलों का मौके पर निस्तारण हो सका । इसी प्रकार धनघटा तहसील में एसडीएम रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 12 मामले पेश हुए । इनमें से मात्र दो का ही मौके पर निस्तारण हो सका । शेष मामलों के नियमानुसार गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण का निर्देश दिया गया । इस अवसर पर एसडीएम नवीन श्रीवास्तव , एसडीएम योगेश्वर सिंह , सीओ अंशुमान मिश्र , सीओ धनघटा राम प्रकाश , सीओ मेंहदावल राजीव कुमार यादव , नायब तहसीलदार खलीलाबाद विजय गुप्ता समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।
IMG_20221001_182126.jpg