डीएम की अध्यक्षता में आर0ओ0/ए0आर0ओ0 का प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

संत कबीर नगर- जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी प्रेम रंजन सिंह की अध्यक्षता में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वंतत्र, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए समस्त रिटर्निंग/सहायक रिटर्निंग आफिसर के कार्यो एवं उत्तरदायित्वों से सम्बंधित प्रशिक्षण विकास भवन सभागार में आयोजित हुई।
जिला मजिस्ट्रेट ने मा0 निर्वाचन आयोग के निर्देशों का हवाला देते हुए कहा कि निर्वाचन की सम्पूर्ण प्रक्रिया सुचारू रूप से नियमानुसार संचालित कराने का सम्पूर्ण दायित्व रिटर्निंग आफिसर का है इस संबंध में उन्होंने समस्त आर0ओ0/ए0आर0ओ0 को तदनुसार कार्यवाही सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2022 के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों की नामांकन पत्रों की विक्री, नामांकन पत्रों का दाखिला, नामांकन पत्रों की जांच, नाम वापसी एवं प्रतीक आवंटन का कार्य जनपद के निकाय से सम्बंधित तहसील मुख्यालय में स्थापित विभिन्न निर्धारित स्थलों पर किया जाएगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2022 प्रक्रिया से सम्बंधित समस्त बिन्दुओं पर अबतक की गयी तैयारियों की जानकारी उपलब्ध कराने के साथ-साथ उम्मीदवारों/आवेदको की योग्यता, नाम निर्देशन पत्र के साथ संलग्न किये जाने वाले दस्तावेज/प्रमाण पत्र सहित अन्य सम्बंधित कार्यो की जानकारी आर0ओ0/ए0आर0ओ0 को उपलब्ध कराते हुए प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक अतुल मिश्र, जिला विकास अधिकारी सुदामा प्रसाद, उप कृषि निदेशक लोकेन्द्र सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी चन्द्रशेखर यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला कृषि अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा सहित सभी आर0ओ0/ए0आर0ओ0 एवं अन्य सम्बधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
IMG_20221220_070853.jpg