COVID-19: देश में covid-19 के 198 करोड़ सफल टीके लगाए गए

in #health2 years ago

Covid_Vaccine_PTI_12.jpgनई दिल्ली, एजेंसी: देश में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान लगातार जारी है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुकाबिक देश में शनिवार को शाम 7 बजे तक 8 लाख से ज्यादा कोरोनावायरस वैक्सीन की खुराकें दी गई।
मंत्रालय के अनुसार, देश में कुल टीकाकरण का आंकड़ा शनिवार को 198.75 करोड़ (1,98,75,32,165) को पार कर गया। एक दिन में कुल 8,95,664 वैक्सीन की खुराकें दी गई।

मंत्रालय के ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कुल 4,97,14,895 बूस्टर डोज लगाए गए हैं। जिनमें से 58,54,133 स्वास्थ्य कर्मचारी और 1,08,67,763 फ्रंट लाइन वर्कर हैं। बाकी 18 वर्ष से ज्यादा आयूवर्ग के लोगों को लगाई गई हैं। मौजूदा वक्त में देश का सक्रिय केसलोआड 0.29 फीसदी की दर से 1,25,028 है। देश में पिछले 24 घंटों में 16,104 रिकवरी दर्ज की, जिससे देश में कुल रिकवरी 4,29,53,980 हो गई और रिकवरी दर 98.51 फीसदी हो गई है।

वहीं, भारत ने पिछले 24 घंटों में 18,840 नए मामले दर्ज किए, जिसके साथ देश की दैनिक सकारात्मकता दर 4.14 फीसदी और इसकी साप्ताहिक सकारात्मकता दर 4.09 फीसदी रही है। साथ ही बताया जा रहा है कि देश में अब तक कुल 86.61 करोड़ टेस्ट किए गए, जिनमें से पिछले 24 घंटों में 4,54,778 टेस्ट किए गए। इस दौरान कुल 43 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत होने के आंकड़े भी सामने आए हैं। जिसके बाद संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,25,386 हो गई है।

COVID टीकाकरण अभियान के सार्वभौमिकरण के नए चरण में, केंद्र सरकार देश में वैक्सीन निर्माताओं द्वारा उत्पादित किए जा रहे टीकों का 75 फीसदी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को खरीद और आपूर्ति (मुफ्त) करेगी। देश भर में COVID-19 मामलों में वृद्धि के बाद, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 9 जून को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से अपने गार्ड को कम नहीं करने और COVID-उपयुक्त व्यवहार को सख्ती से बनाए रखने का आग्रह किया था।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों को पत्र लिखकर उन्हें आरटी-पीसीआर टेस्ट, निगरानी, टीकाकरण और कोविड -19 प्रोटोकाल का पालन करने और वक्त रहते जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए थे।