साइबर ठगों ने दो खातों से पार किये 1.80 लाख

साइबर ठगों ने दो खातों से पार किये 1.80 लाख
Screenshot_20220809_155500.jpg

फतेहपुर चौरासी , उन्नाव।
साइबर ठगों ने पेटीएम से अपने ही खाते में भेजे गए 1500 रुपये फंस जाने पर रुपये वापसी का झांसा देकर पीड़ित के करीब एक लाख अस्सी हजार रुपये पार कर दिए।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव दोस्तपुर शिवली निवासी रघुनाथ प्रसाद शास्त्री ने मंगलवार को जनपद के साइबर सेल प्रभारी को दिए शिकायती पत्र में दर्शाया कि सोमवार को वह अपने पेटीएम अकाउंट में पड़े 1500 रुपये अपने बैंक खाते में भेज रहा था । तभी उक्त धनराशि खाते में नहीं पहुंच पाई । जिससे परेशान होकर उसने गूगल से कस्टमर केयर का नम्बर निकाल कर बात की । जिसके बाद फोन नम्बर 9668438958 से कॉल करने वाले ने 1500 रुपये वापस दिलाने का आश्वासन देते हुए न केवल खाता सम्बन्धी पूरी जानकारी लेते हुए anydesk एप को डाउनलोड करने को कहा । जिसे इंस्टाल करने पर पीडित के एक खाते से 154273 रुपये तथा एयरटेल पेमेंट बैंक में पड़े 26000 रुपये भी निकाल लिए ।