भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ ने किया रक्तदान शिविर

in #news2 years ago

54TLbcUcnRm4Bw8fmw3Y3jKxZNqRKMeUkC1sseZ85kruchdfpEsLu5PBKuXsRNc6956ejubSrDRuuY13fzTMQRLM93w2enWzN1xj6zPgQXa1tjTmoFDCKiQwSk2mxtgHS59b9ynaS.jpeg
आगरा- दिनांक 15 जुलाई 2022 को भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ भारतीय जनता पार्टी प्रणित के राष्ट्रीय महासचिव श्रीमान सर्वेश पाठक जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में आगरा जिला कार्यकारिणी एवं जिला अध्यक्ष श्री वीरेंद्र कुमार मित्तल के तत्वधान में रक्तदान का आयोजन प्रातः 11:00 लोकहितम ब्लड बैंक कमला नगर आगरा में किया गया सभी पदाधिकारी समय 9:30 पर बलकेश्वर चौराहे पर इकट्ठे हुए और काफिला बनाकर लोकहितम ब्लड बैंक तक गए जिसकी अध्यक्षता श्रीमान आशीष शर्मा जी प्रदेश मंत्री ने की रैली का उद्घाटन झंडा दिखाकर एवं गैस के गुब्बारे उड़ाकर शुभारंभ वीरेंद्र कुमार मित्तल जिला अध्यक्ष द्वारा किया गया ।
उसके पश्चात रक्तदान कार्यक्रम की जागरूकता लाने के लिए रैली ने जन संपर्क करते हुए लोकहितम ब्लड बैंक तक पूरा प्रचार एवं प्रसार किया वीरेंद्र कुमार मित्तल जिला अध्यक्ष ने कहा “नर हो न निराश करो मन को कुछ काम करो कुछ काम करो जग में अपना नाम करो” कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पुरुषोत्तम खंडेलवाल विधायक आगरा एवं श्री गिरिराज सिंह कुशवाहा जिला अध्यक्ष भाजपा आगरा एवं लोकहितम ब्लड बैंक के अध्यक्ष राकेश मंगल महासचिव अनिल कुमार अग्रवाल संरक्षक प्रेम सागर अग्रवाल तथा व्यवस्थापक रोहित अग्रवाल जी एवं समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय सचिव सर्वेश पाठक जी के जन्मदिवस पर उनका केक काटकर एवं मिठाई खिलाकर सभी को आशीर्वाद दिया एवं उनके लंबी उम्र की प्रार्थना की जिसमें 100 से ज्यादा लोगों की सहभागिता रही रक्तदान करने वालों में होड़ लगी हुई थी सबसे पहले मनीष कुमार मित्तल ने रक्तदान करने में प्रथम व्यक्ति होने का श्रेय प्राप्त किया |
पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री वीरेंद्र कुमार मित्तल ने कहा रक्तदान करने से तीन से चार लोगों की जान बचती है तथा रक्तदान करने वाला व्यक्ति स्वस्थ रहता है और लीवर मोटापा हाइपरटेंशन आदि बीमारियों से बचता है तथा समाज में इसका गहरा प्रभाव पड़ता है।
इस अवसर पर प्रमोद कुमार गोयल, तन्मय अग्रवाल, मयंक खंडेलवाल ,राजीव शर्मा, शैलेंद्र शर्मा ,शुभम चक्र, सुमित सिंह ,राजीव अग्रवाल, रविंद्र अग्रवाल, प्रशांत श्रीवास्तव, नूपुर सिंघल ,दिशा गर्ग, रमाकांत शर्मा ,गगन अग्रवाल, आशु बंसल ,रंजीत जादौन, धर्मेंद्र कुमार सक्सेना ,गुलफाम ,महेश दिनेश ,रमेश, सचिंद्र ,राधे ,लोकेश ,पवन कुमार ,प्रवीण कुमार, राजकुमार, श्रीमती राधा अग्रवाल एवं केके अग्रवालआदि उपस्थित रहे तथा रक्तदान किया।