राजस्थान में इलेक्ट्रिक व्हीकल पर सब्सिडी लागू, जानिए कितने में मिलेगी आपकी कार

in #rajsthan2 years ago

जयपुर, राजस्थान में इलेक्ट्रिकल व्हिकल पॉलिसी लागू हो गई है। पॉलिसी को लेकर गजट नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इलेक्ट्रिकल कार खरीदने पर 30 से 50 हजार की छूट मिलेगी। संयुक्त परिवहन आयुक्त नानूराम चोयल ने बताया कि पॉलिसी लागू होने से प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन मिलेगा। यह पाॅलिसी 5 साल तक रहेगी। बस खरीदने पर 2 लाख तक की छूट मिलेगी। पाॅलिसी लागू होने से प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन मिलने वाला है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री गहलोत सरकार ने साल 2019-20 के बजट में इलेक्ट्रिक व्हीकल नीति लाने की घोषणा की थी। इसके मुताबिक इन वाहनों के खरीदारों को SGST की रिफिलिंग करने के साथ ही वन टाइम सब्सिडी के तौर पर बैटरी कैपेसिटी के मुताबिक व्हीकल की खरीद पर यह सब्सिडी सरकार देगी।
ashokgahlotcar01-1662023500.jpg
राजस्थान में सभी तरह की इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीद पर सब्सिडी मिलेगी। EV पर मोटर वाहन टैक्स भी नहीं देना होगा। गहलोत सरकार ने राजस्थान इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी (REVP) को मंजूरी दे दी है। इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद को बढ़ावा देने के लिए प्रपोज्ड वन टाइम कॉन्ट्रिब्यूशन और SGST रिफिलिंग के लिए 40 करोड़ रुपए के एडिशनल बजट प्रोविजन मंजूर किया गया है।