39वें दिन भी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी*

in #wirtheum2 years ago

IMG-20220929-WA0121.jpg गुरुवार को हजारीबाग जिला के चुरचू प्रखंड अंतर्गत बहेरा पंचायत के तापीन साउथ परियोजना चेक पोस्ट के समीप विस्थापित/ प्रभावित संघर्ष मोर्चा के बैनर तले 39 दिन भी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया गया
जिसकी अध्यक्षता बहेरा पंचायत के मुखिया देवकी महतो, एवं संचालन सब्बीर अहमद ने किया। विस्थापित/ प्रभावित संघर्ष मोर्चा के मजदूरों ने कहा कि आज धरना -प्रदर्शन का 39 वे दिन बीत गया है मगर अभी तक परियोजना पदाधिकारी एवं CCL महाप्रबंधक का मौखिक और लिखित का प्रतीक्षा कर रहे हैं मगर अभी तक कोई भी सूचना नही मिला है जिसमे हम सब मजदूर आक्रोश होते जा रहे हैं। जल्द ही हमारी 6 सूत्री मांग पत्र का त्रिपक्षीय वार्ता कर करोड़ों रुपए का हिसाब पूरा करें नहीं करते हैं तो हम लोग सब मिलकर उग्र होकर एक बड़ा आंदोलन करेंगे।
मुख्य रूप से इस कार्यक्रम में उपस्थित बहेरा पंचायत के मुखिया देवकी महतो, विधायक प्रतिनिधि आरीफ अंसारी, समाजसेवी नेता गुलाम रब्बानी, बिरसा टू डू,पंचायत समिति सदस्य शक्ति देवी, संतोष राय, रोशनी देवी, मुमताज सफी, वेश अशरफ, नसीम अंसारी, अतिक रहमान, मोहम्मद नईम अंसारी, मुबारक अंसारी, मोजिम अंसारी, भरथु महतो, किशन कुमार, मतीन अंसारी, जिब्राइल अंसारी, जाहिद अंसारी, नईम अंसारी, जीतू करमाली, हीरा महतो, ओम प्रकाश गिरी, लतीफ अंसारी, महिला मोर्चा से, रुखसाना परवीन, शहजादी खातून, लैला खातून, नूरजहां निशा, मकीबून निशा, शहीदों निशा, हसरतउन खातून, कलीउन निशा, लीलावती देवी,सहित सैंकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुष मौजूद हुए।