महगामा विधानसभा का सड़क बना मछली पालन का केंद्र

in #godda2 years ago

रंजित कुमार
महागामा
महागामा प्रखंड मुख्यालय स्थित मिल्की चौक हनवारा से रामकोल-नारायणपुर होते हुए चकचामू की ओर जाने वाली मुख्य सड़क कि स्थिति इन दिनों काफी दयनीय होते हुए हर दिन खतरे को आमंत्रण दे रहा है।सड़कों की स्थिति इस कदर खराब हो चुकी है कि आमजनों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।सडक पर जगह-जगह बड़े-बड़े तालाबनुमा गड्ढे को देखकर ऐसा लग रहा है कि सड़क तालाब में तब्दील होकर मछली पालन का केंद्र बन गया है जिससे हमेशा राहगीरों में दुर्घटना का भय बना रहता है।IMG-20220606-WA0079.jpgमिली जानकारी के अनुसार करीब दो-तीन वर्ष पूर्व पीडब्लूडी विभाग की ओर से इस सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा था जिसमें विभागीय लापरवाही के कारण संवेदक के द्वारा लगभग एक किलोमीटर तक के सड़क निर्माण का कार्य आधा-अधूरा ही छोड़ दिया गया है जिससे क्षेत्र के लोगों के आलावे आम राहगीरों को आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है।वहीं थोड़ी सी भी बारिश होने के बाद सड़क पर लबालब पानी भर जाता है जिससे इस तालाबनुमा सड़क पर लोगों को चलना मुश्किल हो जाता है।बावजूद इसके किसी भी जनप्रतिनिधि या फिर विभागीय पदाधिकारी का इस ओर ध्यान नहीं पड़ रहा है जबकि इस क्षेत्र के लोगों को प्रखंड मुख्यालय तक जाने का यही मुख्य रास्ता है।वहीं इस रास्ते से होकर हर दिन बड़े-बड़े अधिकारियों से लेकर राजनीतिक दल के नेताओं का भी आवागमन होता है लेकिन हर दिन सड़क पर हिचकोले लगाती शासन सत्ता के मठाधीस के गुजरने के बाद भी इस सड़क के हालात में सुधार नहीं हो पा रहा है।वहीं क्षेत्र के लोगों ने स्थानीय महगामा विधायक दीपिका पांडे सिंह से यथाशीघ्र इस गड्ढेनुमा सड़क के समस्याओं से निजात दिलाने का मांग किया है।IMG-20220606-WA0074.jpg