गोड्डा में आयोजित हज प्रशिक्षण शिविर का डॉ. इरफान अंसारी ने किया उद्घाटन

in #godda2 years ago

नीलकांत मंडल
गोड्डा
गोड्डा जिला मुख्यालय स्थित कजारिया
टाईल्स हॉल न्यू मार्केट गोड्डा में आयोजित एक दिवसीय हज प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन राज्य हज समिति के अध्यक्ष सह जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने किया।उद्घाटन के उपरांत उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हज पर जा रहे हैं लोगों को किसी भी प्रकार के कठिनाई होने होगा।उन्होंने कहा कि कोलकाता एयरपोर्ट पर हमारे खिदमतगार रजाकर उनकी मदद करेंगे और मैं खुद वहां मौजूद रहूंगा।इस दौरान डॉ अंसारी ने स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन कर खुद हज यात्रियों के स्वास्थ्य का जांच किया।उन्होंने हज यात्रियों को शुभकामनाएं दी और देश और राज्य के विकास और एकता के लिए दुआ मांगने की अपील की।FB_IMG_1654524586908.jpgवहीं शिविर का संचालन जिला हज कोडिनेटर सह अल्पसंखयक आयोग के पूर्व सदस्य हाजी इकरारुल हसन आलम ने किया।कार्यक्रम की शुरुआत जामा मस्जिद गोड्डा के इमाम मौलाना रजा ने कुरान के पाठ से किया।हज के लिए मक्का और मदीना जाने वाले गोड्डा जिले के 196 हज यात्रियों को रांची के प्रशिक्षक हाजी कैसर ने बहुत बारीकी से प्रशिक्षण दिया।मौके पर मुफ्ती अब्दुल्लाह अज़हर कासमी ने भी सभी हजयात्रियों को मुबारकबाद दी और देश के विकास और खुशहाली के लिए दुआ की अपील की।हज शिविर में डॉ विनोद कुमार मीणा के नेतृत्व में सीसीटी समीर दत्ता,एएनएम आराधना कुमारी,किरण मरांडी ने हज यात्रियों का स्वास्थ्य जांच किया।हज शिविर को कामयाब बनाने में जिले से जाने वाले हज सेवक हाजी यूसुफ आलम,लायंस क्लब के वर्किंग अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद इकबाल,बेथेल मिशन निदेशक प्राणेश सोलोमन,प्रोफेसर नजीरुद्दीन,मोहम्मद इब्राहिम अंसारी,आफताब आलम,कुद्दूस अंसारी,महफूज आलम,मोहम्मद शहाबुद्दीन,ईरशाद आलम,बब्बन आदि ने अहम भूमिका अदा किया।FB_IMG_1654524573102.jpg