अघोषित कटौती के चलते लोगों के आवश्यक कार्य भी विलंब

in #bilgram2 years ago

Saif ali jafri
बिलग्राम, हरदोई। गर्मी बढ़ने के साथ ही कस्बा क्षेत्र में बिजली की किल्लत शुरू हो गई है। अघोषित कटौती के चलते लोगों के आवश्यक कार्य भी विलंब से पूरे हो पा रहे हैं। क्षेत्र में इन दिनों बिजली कटौती की मार से समाज का हर तबका परेशान है। कटौती का यह आलम है कि पूरे दिन में रात अथवा दिनभर में मात्र बारह से पन्द्रह घंटे की आपूर्ति ही नागरिकों को मुहैया हो पा रही है, वह भी कई बार जाने व आने के क्रम में मिल रही है। ऐसा होने से नागरिकों के साथ व्यापारियों, किसानों के अलावा छात्रों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शाम के वक्त बिजली न आने से कस्बे के बाजार जहां समय से पहले ही बंद हो जाते है, वहीं गृहणियों को घरेलू काम काज को समय से निपटाने मे भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही लोग मनोरंजन के साधनों से भी वंचित रह रहे हैं। अघोषित विद्युत कटौती व शासनादेश के विपरीत तहसील स्तरीय कस्बे को काफी कम आपूर्ति मिलने को लेकर लोगों में रोष पनप रहा है। क्षेत्र के गुरौली गांव निवासी राजन ने बताया की मेरा पासनेर फीडर लगता है गांव में पांच दिनों से सप्लाई नहीं आ रही है जब पावर हाउस का सीयूजी नंबर लगाते है तो बंद आता है।