नकल करते पकड़ा गया छात्र

in #wortheum2 years ago

Saif ali jafri3W72119s5BjW4PvRk9nXC4LsiTkp4kF69xucQWu2w9s9a3ws9QyL7Ttw6hJzuqWriq6mQTodnBUDMBSDHhgeEzYx42zsT3VabYjs2zqWpFo881LgN1644e.png
Bilgram कड़ी सख्ती के बावजूद कस्बे में स्थिति बाबा मानसानाथ इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर हाईस्कूल अंग्रेजी विषय की परीक्षा के दौरान एक छात्र को नकल करते पकड़ लिया। केंद्र व्यवस्थापक ने कापी बुक करने के बाद छात्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद 2022 (यूपी बोर्ड) परीक्षा में बुधवार को प्रथम पाली में हाई स्कूल अंग्रेजी विषय की परीक्षा थी। परीक्षा केंद्र बाबा मंसानाथ इंटर कालेज में स्टेटिक मेजिस्ट्रेड प्रेम कुमार द्वारा कंट्रोल रूम में सीसीटीवी पर कक्षों में हो रही परीक्षा देख रहे थे। इस दौरान कक्ष संख्या 11 में एक छात्र अपने जूते-मोजे में बार-बार हाथ डाल रहा था। स्टेटिक मेजिस्ट्रेड तत्काल मौके पर पहुंचे और छात्र की तलाशी लेने पर उसके पास से हस्तलिखित पन्ना निकला। केंद्र व्यवथापक अनुज कुमार यादव ने छात्र की उत्तर पुस्तिका बुक करने के बाद छात्र के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई। केंद्र व्यवस्थापक ने बताया कि परिषद के आदेश हैं कि जूता-मोजा उतरवाकर छात्र की तलाशी न ली जाए। इसी का फायदा उठाकर छात्र नकल ले आया।