पोषाहार न मिलने से नाराज लाभार्थियों का प्रदर्शन

in #santkabirnagar2 years ago

FB_IMG_1655080337587.jpg

संतकबीरनगर:- जिले में आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषाहार वितरण में घालमेल की लगातार शिकायतें आ रही है। किसी केन्द्र पर कम पोषाहार वितरण किया जा रहा है तो किसी पर बच्चों के नाम पर फर्जी तरीके से पोषाहार उठा लिया जाता है। कागजों में पोषाहार वितरण का खेल चल रहा है सांथा विकास खंड के मोतीपुर बनखोरिया गांव में पोषाहार वितरण में अनियमितता व मनमानी की शिकायत धनलक्ष्मी स्वयं सहायता समूह व ग्रामीणों के द्वारा संयुक्त रूप से की गई थी। जिसकी जांच करने प्रभारी सीडीपीओ मधु चतुर्वेदी पहुंची। उन्होंने गांव में पहुंचकर ग्रामीणों से पूछताछ कर सभी का बयान दर्ज किया। शिकायतकर्ताओं ने नाराजगी जताते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया।FB_IMG_1655080333050.jpg

6-6 महीने में किया जाता है पोषाहार का वितरण
ग्रामीणों ने बताया कि 6-6 महीने में पोषाहार का वितरण किया जाता है। वो भी सिर्फ कुछ लोगों को दिया जाता है। इसके विषय में पूछने पर कहा जाता है कि जहां भी जाना है, जाकर शिकायत कर दो। उनका कुछ भी नहीं होने वाला नही है। ग्रामीणों ने इस मामले में जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

Sort:  

स्थानीय स्तर पर स्थित स्वयं सहायता समूहों,ब्लाक प्रबंधन मिशन ईकाई तथा आंगनबाड़ी केंद्रों द्वारा बाल पुष्टाहार में जमकर घपलेबाजी की जा रही है