भ्रष्टाचारी नौकरशाहों पर भी चले बुलडोज

in #bulldoze2 years ago

images (5) (18).jpeg

जनपद मुजफ्फरनगर के दौरे पर पहुंचे राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष ने शुकतीर्थ पहुंच साधु संतों से आशीर्वाद लिया तथा मोरना के चौधरी चरण सिंह चौक पर चौधरी चरण सिंह जी की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए 2024 के चुनाव मे किसान मजदूर और आम आदमी जयंत चौधरी के साथ खड़ा है भाजपा सरकार में किसान अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है भाजपा सरकार ने किसानों को झूठ बोलकर फसाया है तथा अब नौजवानों को नौकरी का झांसा देकर फंसाया जा रहा है जिस कारण भाजपा सरकार अपने मुद्दों पर फिसड्डी साबित हो रही है लोगों को डराने के लिए उनके घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है सरकार सबसे पहले भ्रष्टाचारी अधिकारियों पर भी बुलडोजर चलाएं जिनका यह ताना-बाना बुना हुआ है

राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय मंगलवार की सुबह सवेरे तीर्थ नगरी शुकतीर्थ में संतों का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे जहां पर उन्होंने मोरना के चौधरी चरण सिंह चौक पर चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए नमन किया तथा पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया तथा तीर्थ नगरी शुकतीर्थ में पहुंचकर शुकदेव आश्रम पर शुकदेव मुनि के दर्शन कर शुकदेव आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया स्वामी ओमानंद महाराज ने राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष को पटका पहनाकर भागवत गीता भेंट कर आशीर्वाद प्रदान किया जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष ने राष्ट्रीय लोक दल के महासचिव डॉ. अमित ठाकरान के आवास पर पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई चरम सीमा पर है भाजपा सरकार की विफलता को हर पार्टी कार्यकर्ता आम जनता के बीच पहुंचाने का कार्य करें लोकसभा चुनाव समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर लड़ा जाएगा भाजपा सरकार में बिजली को साजिश के तहत निजी हाथों में देना चाहती है जिससे जनता का बुरा हाल होना तय है भाजपा सरकार भय का माहौल बना रखा है भ्रष्टाचारी अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है अगर सरकार को सही कार्रवाई करनी है तो वह सरकारी अधिकारियों के घर पर बुलडोजर चलाएं भ्रष्टाचारी अधिकारियों की फाइलें मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री की मंजूरी का इंतजार कर रही हैं लेकिन भाजपा सरकार आम जनता के मन में बुलडोजर का डर बैठा रही है अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए कह रही है कि इस योजना के साथ बच्चों का भविष्य खराब करने में लगी हुई है।