प्रतापगढ़ में पॉस्को अदालत ने इंस्पेक्टर को भेजा जेल

in #inspector2 years ago

Screenshot_20220922_184813.jpg

ख़बर यूपी के प्रतापगढ़ से है, जहां इंस्पेक्टर राज किशोर को पॉस्को अदालत ने जेल भेज दिया है, पीड़िता की तहरीर पर हीलाहवाली करने व उच्चाधिकारियों के आदेश के बावजूद FIR दर्ज करने के बजाय NCR दर्ज कर टरका दिया। पीड़िता की शिकायत पर एसपी के आदेश को भी धता बताने के बाद पीड़िता ने ली थी अदालत की शरण, 28 दिसम्बर को वादिनी की नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़, बलात्कार का प्रयास व मारपीट की घटना में बाघराय थाने के प्रभारी रहे राज किशोर टाल मटोल करता रहा। एएसपी के आदेश पर पर भी पीड़िता से सादे कागज पर हस्ताक्षर कराया और मुकदमा दर्ज करने के बजाय एनसीआर दर्ज कर 10 जनवरी 17 को पकड़ा दिया था। अदालत की सख्ती के बाद आज अदालत में समर्पण करने पहुचा था इंस्पेक्टर राज किशोर। आजमगढ़ जिले के नेही नगर थाने के पंदहा का रहने वाला राज किशोर फतेहपुर में रिट सेल में बतौर निरीक्षक तैनात है।