जब बाराती बन गए बंधक

in #santkabirnagar2 years ago (edited)

Screenshot_20220621_150424.jpg
जनपद मुजफ्फरनगर में थाना मंसूरपुर क्षेत्र के गांव पुरबालियान में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब एक शादी समारोह में शादी की रस्म से पहले दूल्हे और दुल्हन का एक गोत्र होने का पता चल गया मामला से गोत्र होने के कारण दुल्हन पक्ष ने बारात को बंधक बना लिया और हंगामा शुरू कर दिया क्योंकि पश्चिम उत्तर प्रदेश की इस धरती पर सगोत्र विवाह को लेकर समय-समय पर प्रतिबंध लगते हैं मामले की जानकारी पुलिस को दी गई तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई जिसके बाद दोनों पक्षों को बुलाकर समझा-बुझाकर मामला शांत किया गया
दरअसल सोमवार को थाना चरथावल क्षेत्र के गांव कंहाहेड़ी से एक बारात थाना मंसूरपुर क्षेत्र के गांव पुरबालियान में आई थी जिसमें शादी समारोह हंसी खुशी के साथ चल रहा था बताया जा रहा है कि दूल्हा जब फेरो की रश्म पर पहुंचा तो पंडित ने जब रस्म से पहले दूल्हे का गोत्र पूछ लिया तो वह दुल्हन के गोत्र का ही निकला जिसके बाद मामला सगोत्र का होने की वजह से हंगामा खड़ा हो गया दुल्हन पक्ष के सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए और चाय पुत्र विवाह करने से मना कर दिया जिसके बाद दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हा पक्ष पर गोत्र छुपाने का आरोप लगाते हुए बारात को बंधक बना लिया वही दुल्हन पक्ष का कहना था कि जानबूझकर दूल्हा पक्ष ने गोत्र छिपाकर शादी करने का प्रयास किया है तो काफी देर तक हंगामा होता रहा इस बीच कुछ लोगों ने बीच-बचाव का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी इस दौरान मामले की जानकारी पुलिस तक पहुंच गई जिसके बाद थानाध्यक्ष मंसूरपुर सुशील कुमार सैनी भी मौके पर पहुंच गए पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों की पंचायत बैठाई गई दुल्हन पक्ष ने सगोत्र में विवाह करने से साफ इनकार कर दिया और शादी में दिए गए सामानों आवभगत में किए गए खर्चे की मांग कर दी देर रात तक दूल्हा पक्ष द्वारा दुल्हन पक्ष को शादी का सामान और खर्चा देने के आश्वासन के बाद सहमति बन गई मगर दिन निकलते ही फिर दोनों पक्षों का थाने में जमावड़ा लग गया थानाध्यक्ष के समक्ष बैठे दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया जाता है