भांजे की हत्या का आरोपी मामा गिरफ्तार

in #nephew2 years ago

FB_IMG_1661061244468.jpg

संतकबीरनगर। आमी के अजगईबा घाट पर काम करने वाले दिव्यांग व्यक्ति की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके मामा को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, शराब पीकर अक्सर झगड़ा करने की वजह से आरोपी ने दिव्यांग भांजे की गला दबाकर हत्या कर दी थी। इस वारदात में आरोपी की मदद उसके पिता ने की थी। मामा और नाना ने मिलकर दो दिनों तक शव को छिपाकर रखा था। रात में शव को बोरे में भरकर आमी नदी के अजगईबा घाट पर ले गए थे। वहां एक व्यक्ति ने उन्हें देख लिया। उसके बाद आरोपी शव का अंतिम संस्कार किए बिना भाग गए। शनिवार को पुलिस की पकड़ में आने के बाद पूछताछ में मुख्य आरोपी ने पुलिस को कई जानकारी दी। इंस्पेक्टर अपराध दीपक दूबे ने बताया कि वाराणसी जिले के चौक क्षेत्र के मीरघाट निवासी रोहित चौधरी आमी नदी के अजगईबा घाट पर कार्य करते हैं। रोहित ने पुलिस को सूचना दी थी कि 11 जुलाई की रात तीन लोग बोरे में शव लेकर घाट पर अंतिम संस्कार के लिए आए। शव की स्थिति देखकर आशंका जताई कि हत्या कर चुपके से शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी है। उन्होंने शव लाने वाले तीनों लोगों से पूछताछ की। उसके बाद तीनों चिता पर रखे शव को छोड़कर भाग गए।