किसानों का हल्ला बोल

in #farmers2 years ago

500x300_318879-untitled.webp

खबर यूपी के जनपद संभल से है जहां भारतीय किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ताओं ने अनोखे अंदाज में संभल प्रशासन के सामने अपनी मांगे रखी पिकअप गाड़ी पर डीजे बजाते हुए जोरदार नारेबाजी के साथ तहसील परिसर में घुसे प्रशासन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी प्रशासन के कानों में पहुंची डीजे की आवाज तहसीलदार ने मौके पहुंच कर रुकवाया

आपको बता दें कि संभल तहसील इलके के किसानो ने आज तहसील प्रशासन और पुलिस के उत्पीड़न पर हल्ला बोला है सेकड़ो भारतीय किसान यूनियन भानू के किसानो गुट ने आज एसडीएम संभल को एक मांग पत्र देते हुए बिजली बिभाग पर जायदा बिल, बिजली कटौती और पुलिस के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एक एक मांग पत्र सोफा है जिसमे किसानो की मांग है की उनके खत जंगलो में सिर्फ 5 घंटे ही बिजली आती है और बिल चार चार हजार का आते है सड़के टूटी है और पुलिस किसानो का उत्पीड़न करती है इस सभी मंगो को लेकर आज संभल की तहसील में किसानो ने पिकअप बाहन पर डीजे रख कर परिसर में आये और जोर जोर प्रशासन के खिलाफ से नारे बाजी करने लगे तो मोके पर SDM संभल आये और किसानो को उनकी समस्या का जल निस्तारण करने का आश्वाशन देकर उसको समझया और किसानो का विरोध खतम कराया।