खाद्य विभाग की बड़ी कार्यवाही

in #hardoi2 years ago

IMG-20220719-WA0042.jpg

हरदोई जिले में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने निरीक्षण के दौरान एक कम्पनी की पानी की बोतलों पर लेबलिंग पैकेजिंग में पाई गई अनियमता को लेकर की बड़ी व कड़ी कार्यवाही। बेस्ट बिफोर समय सीमा कम औऱ यूज्ड समय सीमा ज्यादा की अवधि अंकित में गड़बड़ी व अनियमितता पाए जाने की गई कार्यवाही। खाद्य विभाग ने 30 लाख की लागत के 258000 लीटर पानी की बोतलों को किया सीज। पानी की बिक्री पर लगाया प्रतिबंध ।पानी के सैम्पल को जाँच के लिए लेबोरटरी भेजने की कार्यवाही कम्पनी को दी नोटिस मांगा स्पष्टीकरन । खाद्य विभाग की इस कार्यवाही से अन्य खाद्य निर्माता कम्पनियो में भी मचा हड़कंप।।

यूपी के हरदोई जिले के संडीला औद्योगिक क्षेत्र में पानी कोल्ड ड्रिंक व अन्य खाद्य पदार्थो की कई मेन्यूफेक्चरिंग फैक्ट्रियां संचालित है।इसलिए खाद्य व पेय पदार्थों के मानक व गुणवत्ता की हकीकत परखने के लिए जिले के खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने जब इन फैक्ट्रियों का निरीक्षण किया तो एक पानी की कम्पनी की पानी की बोतलों की लेबलिंग पैकेजिंग में अंकित वेस्ट व यूज समय सीमा में ही घोर अनियमितता पाई गई ।खाद्य विभाग की टीम ने इसको गम्भीर अनियमितता मानते हुवे बड़ी व कड़ी कार्यवाही कर दी। दरअसल संडीला इंडस्ट्रियल इलाके में वरुण वेबरेजस कोल्ड ड्रिंक व पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर इकाई स्थित है जिसमे पीने के पानी व अन्य पेय पदार्थों का निर्माण किया जाता है।खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने जब इस कम्पनी के उत्पादों की गहन जांच व निरीक्षण किया तो पानी की बोतलों पर चिपकाए गए रैपर लेबलिंग पैकेजिंग में ही घोर अनियमत्ता पाई गई।कम्पनी द्वारा बोतलों पर चिपकाए गए रैपर में अंकित यूज बाय समय सीमा ज्यादा और वेस्ट समय सीमा कम अंकित पाई गई। यूज्ड समय सीमा एक वर्ष और वेस्ट समय सीमा 9 महीने अंकित थी ।कम्पनी द्वारा रैपर में पाई गई इस भ्रामक अनियमितता के आधार पर खाद्य विभाग टीम के निरीक्षक सहायक खाद्य आयुक्त सतीश कुमार ने कम्पनी के पानी के उत्पाद की सैम्पलिंग करवाकर उसको जांच के लिए लेबोरटरी भिजवा दिया। सहायक खाद्य आयुक्त द्वारा जांच रिपोर्ट आने तक पानी की बिक्री पर रोक लगा दी गई और स्पष्टीकरण देने की नोटिस भी जारी कर दी गई। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने कम्पनी के 30 लाख दस हजार की कीमत की 258000 दो लाख अट्ठावन हजार लीटर पानी की शील्ड बोतलों को सीज कर दिया गया ।खाद्य विभाग की इस बडी कार्यवाही से अन्य खाद्य एवं पेय पदार्थों की निर्माताओं की कम्पनियो में भी हड़कम्प मच गया।जिला हरदोई में खाद्य विभाग की ये आज तक कि सबसे बडी कार्यवाही मानी जा रही है ।पानी के सैम्पल की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कार्यवाही को अंजाम दिया जाएगा फिलहाल कम्पनी के 30 लाख दस हजार की लागत के पानी को सीज कर दिया गया है ।खाद्य व औषधि प्रशासन विभाग द्वारा कम्पनी से रैपर की इस अनियमितता के संबंध में स्पष्टीकरण देने के लिए नोटिस भी जारी कर दिया गया है।खाद्य विभाग के निरीक्षण में की गयी इस कार्यवाही से जहाँ कम्पनी के लाखों की कीमत का माल सीज हो गया है वही कम्पनी के उत्पाद की गुणवत्ता पर भी सवालिया खड़ा होगया है। सिटी मजिस्ट्रेट सदा नन्द गुप्ता ने खाद्य विभाग की टीम द्वारा की गई कार्यवाही की

Sort:  

👍👍