तीज के त्यौहार के नाम पर ग्राहकों से जमकर हो रही लूट 30 रुपये का खीरा 100 रुपये पहुंचा

in #robbery2 years ago

Screenshot_2022_0830_214757.jpg

तीज त्योहार के नाम पर बाजार में ग्राहकों से जमकर हो रही लूट, आज पूरे देश में तीज का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है,

Screenshot_2022_0830_214928.jpg

लेकिन इस बीच संतकबीरनगर जिले में मुनाफाखोरों ने इस तीज के पवित्र त्यौहार में भी मुनाफाखोरी से बाज नहीं आए, और जो खीरा कल तक बाजार में 30 रुपए किलो फुटकर बिक रहा था, आज वही खीरा सौ रुपए किलो खुलेआम बेचा जा रहा है, जरा सोचिए की 1 दिन में ऐसी कौन सी आफत आ गई की 1 किलो खीरे के पीछे 70 रुपये किलो की बढ़ोतरी हो गई, जो कहीं ना कहीं तीज के त्यौहार में ग्राहकों से खुली लूट हो रही है,

ऐसे में जिम्मेदार अधिकारी क्या कर रहे हैं, ये भी सबसे बड़ा सवाल है, की जो खीरा 1 दिन पहले 30 रूपए किलो मार्केट में बिक रहा था, आज वही खीरा त्यौहार को देखते हुए 100 किलो में बेच रहे हैं, और लोग मजबूरी में 100 किलो खीरा खरीदने के लिए विवश हैं