फसल काटने वाले के खिलाफ लेखपाल ने दर्ज कराया मुकदमा।

in #unnao2 years ago

सफीपुर/उन्नाव
08_04_2020-wheat_crop_demo-1.jpg
सफीपुर कोतवाली में लेखपाल ने तहरीर देकर एक व्यक्ति के खिलाफ सरकारी जमीन पर खड़ी फसल काटने के आरोप में केस दर्ज करवाया है।
सूबे की सरकार भू-माफियाओं के खिलाफ ऐक्शन लेने में कोई कोर कसर छोड़ने के मूड में नही दिख रही है। इसी क्रम में सफीपुर राजस्व विभाग ने भी क्षेत्र में सरकारी जमीनों को कब्जा मुक्त कराने का अभियान चला रखा है। ताजा मामला सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के ददलहा गांव का है जहां पर नरेश पुत्र नंदी ने राजस्व विभाग को तहरीर देकर सरकारी जमीन को चिन्हित कर कब्जा मुक्त कराए जाने की अपील की थी। पत्र का संज्ञान लेकर विभाग ने जमीन पर खड़ी फसल को काटने से रोक लगा दी। लेकिन कब्जेदार रामस्वरूप पुत्र खुमानी ने भूमि नम्बर 832 और 835 पर खड़ी फसल को रातों रात कटवा लिया जिसके बाद हरकत में आए राजस्व विभाग के लेखपाल सुमित अवस्थी ने रमस्वरूप के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया है। वहीं रामस्वरूप का कहना है जिस खेत में फसल की बुवाई की थी वह उसके पट्टे की जमीन है।