गोरखपुर में युवक पर प्राणघातक हमला पुलिस जुटी लीपापोती में

IMG-20220602-WA0011.jpg
गोरखपुर शादी समारोह में आए युवक के ऊपर प्राणघातक हमला।
रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के माधव लॉन में वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने आए बस्ती जनपद से युवक हर्षित सिंह (उम्र 30 वर्ष) पुत्र अर्जुन सिंह को कुछ मनबढ़ो ने प्राणघातक हमला कर दिया तथा लाठी डंडा सरिया हाकी से माधव लान के बगल ले जाकर बुरी तरह से पीटा जिससे युवक के सिर हाथ पैर पेट पीठ में कई जगह मारने से की वजह से गंभीर चोटे आई खून ज्यादा निकलता देख परिजन जिला अस्पताल लेकर भागे जहां उपचार किया गया घायल व्यक्ति के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण ज्यादा कुछ बोल पाने में असमर्थ था दरअसल मामला संत कबीर नगर जनपद के बखिरा थाना अंतर्गत बढ़या बाबू गांव का जो काफी दिनों से जमीन संबंधी विवाद चला आ रहा है, विवाद सुलझने का नाम नही ले रहा हर्षित सिंह का पूरा परिवार अपने घर की शादी में गोरखपुर चला गया था, जिसका फायदा उठाने के चक्कर में विवादित भूमि पर ध्रुव चंद्र सिंह पुत्र जगन्नाथ सिंह, हरिश्चंद्र सिंह पुत्र वंश बहादुर सिंह, सर्वजीत सिंह पुत्र सुखदेव सिंह, कृष्ण चंद्र सिंह,कौशल सिंह पुत्र गण सर्वजीत सिंह, पवन सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह,आकाश सिंह पुत्र ध्रुव चंद्र सिंह साकिन बढ़या बाबू आदि लोगों ने योजनाबद्ध तरीके से उस जमीन पर अवैध निर्माण कर रहे थे। जिसका विरोध राजेंद सिंह ने किया तो विपक्षी उग्र हो गए और गाली गुप्ता देते हुए घर पर चढ़कर लाठी-डंडे से मारा पीटा गया जिससे काफी गंभीर चोटें आई हैं जबकि सुबह से विपक्षी गण योजना बना रहे थे जिसकी आशंका हो रही थी थाना प्रभारी निरीक्षक बखिरा को फोन करके मामले को अवगत कराया कि लोग गोलबद्ध है और अवैध निर्माण उक्त जमीन पर कर सकते हैं, लेकिन थाना प्रभारी निरीक्षक बखिरा द्वारा मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया और विपक्षी गण ने घटना को अंजाम दे दिया, राजेंद्र सिंह को अकेला पाकर अवैध निर्माण करने लगे व मना करने पर मारा पीटा गया, जबकि डायल 112 नंबर पुलिस के समक्ष ध्रुव चंद आदि द्वारा राजेन्द्र सिंह को मारा गया, अब सवाल यह उठता है कि आखिर सूचना देने से पूर्व क्यो नही पहुंची पुलिस क्या विपक्षी द्वारा पुलिस से कोई तालमेल तो नही।
उसके बाद मंगलवार को रात को ही शादी समारोह में सभी लोग सम्मिलित होने माधव लॉन गोरखपुर चले गए पहले से घात लगाए बैठे आकाश सिंह पवन सिंह कौशल सिंह अपने कई साथियों के साथ बैठे थे जैसे ही यह लोग हर्षित सिंह को अकेला पाये तो माधव लांग के बगल में तथा रामगढ़ ताल थाना के बगल में करीब 9 बजे लाठी डंडा हाकी से बुरी तरह से मारना पीटना शुरू कर दिए रामगढ़ ताल पुलिस को प्रथम सूचना दी गई लेकिन अभी तक मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया अपराधियों का हौसला बुलंद है देखना यह है रामगढ़ थानाअध्यक्ष द्वारा कितना जल्दी मुकदमा पंजीकृत कर अपराधी को गिरफ्तार करेंगे योगी जी का गृह जनपद में अपराधी के हौसले बुलंद है अपराधी यह कहते रहे की तुमको हम जान से मार देंगे उस समय जनता के द्वारा बीच-बचाव किया गया लेकिन रामगढ़ ताल थानाअध्यक्ष को जानकारी ही नहीं अपराधी घटना को अंजाम देकर चले गए अभी तक ना मुकदमा पंजीकृत किया गया ना अपराधी को गिरफ्तार किया गया इसमें लग रहा है कि थानाध्यक्ष द्वारा लीपापोती तो नहीं किया जा रहा है अपराधी आकाश सिंह व कौशल सिंह पेशेवर अपराधी हैं यह सभी लोग लगातार सुर्ख़ियों में छाए रहते हैं देखना है कि योगी सरकार में पीड़ित को न्याय मिलेगा या नहीं