ब्लूमिंग बड्स एकेडमी में मेधावियों को शील्ड और मेडल देकर किया गया सम्मानित

ब्लूमिंग बड्स एकेडमी में मेधावियों को शील्ड और मेडल देकर किया गया सम्मानित,IMG-20220522-WA0051.jpg पुरस्कार पाकर खिलें छात्र-छात्राओं के चेहरे*

- तिमाही परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को स्कूल की प्रबंध निदेशिका श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी ने किया सम्मानित

संतकबीरनगर : जिले के खलीलाबाद शहर में प्रतिष्ठित स्कूल ब्लूमिंग बड्स एकेडमी में त्रैमासिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जूनियर क्लास से सीनियर क्लास के बच्चों को पुरस्कृत कर उनको सम्मानित किया गया है। आपको बता दें कि रविवार को पुरस्कार समारोह कार्यक्रम के बतौर मुख्यअतिथि श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष पुष्प अर्चन करते हुए दीप्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने ब्लूमिंग बड्स एकेडमी में तिमाही परीक्षा में बेहतर स्थान अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं को शील्ड और मेडल देकर मेधावियों को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया है। पुरस्कार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे और वे बच्चे सेल्फी पॉइंट पर जाकर अपने माता-पिता एवं शिक्षकों के साथ फोटो शूट करवाया। यहां पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्राओं को उन्होंने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए जो बच्चे वंचित रह गए हैं। उनसे कहा कि उन्हें भी निराश होने की जरूरत नहीं है। अगली बार वह भी प्रयास करें कि वह भी प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आकर पुरस्कार हासिल करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य ने सम्मान समारोह में आए हुए सभी अभिभावक एवं शिक्षकों का आभार प्रकट करते हुए मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ एवं बुके भेंटकर उनका स्वागत किया है। प्रबंध निदेशिका श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी ने कहा कि ब्लूमिंग बड्स के प्रांगण से निकलकर छात्र एवं छात्राएं अपनी प्रतिभा के आधार पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सफलता अर्जित करते हुए विद्यालय तथा परिवार का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय की आधारशिला सिर्फ बच्चों को नित नई ऊंचाइयों और उनके शिक्षा में सर्वांगीण विकास जो अनुभवी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं द्वारा दिलाने के लिए संस्था संकल्पित है, जहां से निकलकर बच्चे देश के विभिन्न विभागों में अपनी सेवा भी दे रहे हैं, से उनके माता-पिता और स्कूल के साथ-साथ जिले का नाम भी बढ़ रहा है। प्रबंध निदेशिका श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी ने कहा कि पिछले दो वर्ष कोरोना काल के कारण स्कूल में कोई भी कार्यक्रम नहीं करवाया गया, लेकिन अब कोरोना लगभग समाप्त हो चुका है और बच्चों के अंदर पढ़ाई करने का एक अलग ही उत्साह नजर आ रहा है। इसमें बच्चों को और अधिक मेहनत करनी पड़ेगी और जो पिछले दो साल की पढ़ाई कोरोना के कारण खराब हुई है उसे अब जल्द से जल्द कवर करके आगे बढ़ना है। इस मौके पर उप प्रधानाचार्य अनूप विश्वकर्मा, राजेश पांडेय, विवेकानंद शुक्ला, प्रयाग नारायण, सचिदानंद उपाध्याय, अरशद रजा, महेंद्र प्रसाद, ओमप्रकाश मिश्र, बालगोविंद राय, मीना सिंह, पारुल गुप्ता, हेमन्त त्रिपाठी, नेहा राय, अमरीन निशा समेत अभिभावक एवं शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
तिमाही परीक्षा में इन बच्चों ने किया बेहतर प्रदर्शन*

ब्लूमिंग बड्स स्कूल खलीलाबाद में त्रैमासिक परीक्षा में छात्र छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है, जिसका परिणाम घोषित करने के बाद विद्यालय प्रबंधन द्वारा उन सभी मेधावी ओं को चल रहे हो मेडल के साथ उनके अभिभावकों के सामने उन्हें सम्मानित किया गया है, मेधावियों में अच्छा रैंक पाने वाले शिवम भास्कर, अपूर्वा श्रीवास्तव, आर्यन चंद, आभा, तान्या पांडेय, आस्था पटेल, श्रुति सिंह, रिपुंजय पांडेय, मोहम्मद हुजैता, अमृता मौर्या, नव्या, अनुराग यादव, दिव्यांश यादव, कृतिका समेत सैकड़ों बच्चों ने अपने पढ़ाई के हुनर का प्रदर्शन किया है।*