स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 के अन्तर्गत व्यक्तिगत शौचालय हेतु करें आनलाइन आवेदन

IMG_20220601_181049.jpg

संत कबीर नगर 01 जून (सू.वि.) जिला पंचायत राज अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने बताया है कि भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 के अन्तर्गत व्यक्तिगत शौचालय के शौचालय विहीन पात्र लाभार्थियों द्वारा शौचालय की मांग डिजिटाइज्ड आनलाइन आवेदन प्रक्रिया की व्यवस्था की गयी है। जिसके माध्यम से शौचालय विहीन पात्र लाभार्थियों को शौचालय उपलब्ध कराने हेतु आनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त किये जा सकते हैं। उन्होंने आनलाइन आवेदन हेतु प्रक्रिया को बताते हुये कहा कि शौचालय विहीन पात्र लाभार्थियों द्वार आनलाइन आवेदन उनके मोबाइल, कम्प्यूटर, लैपटाप, साइबर कैफे/कामन सर्विस सेण्टर आदि के माध्यम से किया जा सकता है। आनलाइन आवेदन हेतु सम्बन्धित नागरिक द्वारा सर्वप्रथम एस.बी.एम(जी) पोर्टल या वेब लिंक https://sbm.gov.in/sbmphase2/homenew.aspx पर application form for IHHL पर आनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि सम्बन्धित सिटीजन आवेदक द्वारा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के उपरान्त लागिन आई.डी. व पासवर्ड प्राप्त हो जायेगा। प्राप्त हुये लागिन आई.डी. एवं पासवर्ड का उपयोग कर व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन धनराशि की सहायता हेतु आवेदन जमा किया सकता है। उनहोंने बताया कि इसके साथ-साथ स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) कार्ययोजना के पूर्व (सीआरएसपी/टीएससी/एनबीए अन्तर्गत) निर्मित कराये गये व्यक्तिगत शौचालयों का आवश्यकतानुसार रेट्रोफिटिंग हेतु पंचायतीराज विभाग की वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन की व्यवस्था की गई है