एनएचएआई ने हाईवे से हटवाया अतिक्रमण

IMG-20220527-WA0662.jpg

NHAI ने हाईवे से हटाया अतिक्रमण, जमकर चला बुलडोजर

मुज़फ्फरनगर- दिल्ली देहरादून मार्ग एनएच 58 पर शुक्रवार को एनएचएआई की पूरी टीम ने दल बल के साथ हाईवे पर किए गए अतिक्रमण को हटाया। हाईवे पर लोगों ने अंधाधुंध अतिक्रमण किया हुआ था, पूरा रोड होर्डिंग, बोर्ड व बड़े-बड़े फ्लेक्स से पटा हुआ था। आज एनएचएआई की टीम ने नई मंडी पुलिस के साथ मिलकर जबरदस्त कार्यवाही करते हुए एक तरफा से बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण मुक्त हाईवे बना दिया। राष्ट्रीय राजमार्ग पर अतिक्रमण पर बुलडोजर चलता देख लोगों में हड़कंप मचा रहा, सभी अतिक्रमण कारी भाग दौड़ कर अपना अपना सामान हटाते हुए नजर आए। वेस्टर्न u.p. टोल प्रबन्धक प्रदीप चौधरी ने हाईवे पर जितना भी अतिक्रमण है उसको आज हटाया जा रहा है, हमने आज सुबह 10:00 बजे शुरुआत की थी जो शाम 6:00 बजे तक चलता रहेगा, आज हमने पुलिस फोर्स के साथ यह अभियान चलाया है, यह आगे भी चलता रहेगा।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के मुख्य महाप्रबंधक मुकेश कुमार जैन के दिशा निर्देश पर परियोजना निदेशक मेरठ दिनेश कुमार चतुर्वेदी के कुशल नेतृत्व में वेस्टर्न u.p. टोल प्रबंधक प्रदीप चौधरी, बृजेश सिंह, राणा प्रताप सिंह, कंपनी मैनेजर बलराम सिंह योगेंद्र प्रताप सहित भारी दलबल एनएचएआई का मौजूद रहा।