जिला अस्पताल पर राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन ने लगाया आरोप

IMG-20220527-WA0822.jpg

राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन ने जिला अस्पताल में कुछ युवकों पर बिना डिग्री नियुक्ति के लगाए आरोप

मुजफ्फरनगर- अक्सर चर्चाओं में रहने वाला जनपद का जिला अस्पताल एक बार फिर चर्चाओं में आ गया है। शुक्रवार को राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय अरोरा ने अपने कुछ पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें संजय अरोरा ने जिला चिकित्सालय में बिना डिग्री धारी वर्ग विशेष के युवकों को अस्पताल के वार्डों में नियुक्त करने का आरोप लगाते हुए बताया कि जिला अस्पताल में कुछ युवकों को बिना किसी डिग्री के रखा गया है, यह ना तो फार्मासिस्ट है और ना ही जूनियर डॉक्टर हैं और ना ही कोई नर्सिंग का कोर्स किया है, ये युवक कमरा नंबर 1, 8, 9 और 4 में नियुक्त रहते हैं, इन युवकों के द्वारा मरीजों से अवैध उगाही के साथ महिला मरीजों के साथ खास तौर पर हिंदू महिलाओं के साथ अश्लीलता करने की घटनाएं भी सामने आई है, जिससे कभी भी माहौल गर्म हो सकता है। राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन ने इस मामले की गंभीरता से जांच करने की मांग की है। इस मामले में जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ राकेश कुमार ने पूरे प्रकरण से अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि इस पूरे मामले का संज्ञान लेकर जांच पड़ताल की जाएगी। वही स्वास्थ्य विभाग के नामित सदस्य सुभाष चौहान ने इस मामले में स्वास्थ विभाग के अधिकारियों से वार्ता करने के बाद बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से मेरे संज्ञान में आया है कि एक हिंदू संगठन ने ज्ञापन दिया है, उसमें बताया है कि डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में विशेष समुदाय के कुछ लड़के रखे गए हैं, मैंने अभी सीएमएस साहब से बात की है उन्होंने बताया है कि कुछ लड़के फार्मासिस्ट की ट्रेनिंग के लिए अवश्य आये हैं, वह किस समुदाय से हैं यह जांच का विषय है, हमने सीएमएस साहब से कहा है कि आप जांच कराएं, अगर कोई गलत है तो सब को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।।