विनर मोहम्मद फैज ने जीते पूरे 15 लाख, कभी पहला गाना गाने पर नाना से मिला था 10 रुपये इनाम

in #sachin2 years ago

म्यूजिक रियलिटी शो ‘सुपरस्टार सिंगर 2’ का यहां शनिवार रात हुए फिनाले जोधपुर, राजस्थान के मोहम्मद फैज ने जीत लिया। विनर की ट्रॉफी के साथ साथ ही उन्हें 15 लाख रुपये का नकद पुरस्कार भी मिला। ग्रैंड फिनाले पहुंचे टॉप 6 फाइनलिस्ट में फैज ने मणि, आर्यानंदा, प्रांजल , ऋतुराज और सायिशा को मात दी। मोहम्मद फैज इससे पहले साल 2018 में 'लव मी इंडिया किड्स' और 'सारेगामापा लिटिल चैंपियन' के उपविजेता रह चुके हैं। ‘अमर उजाला’ से एक खास मुलाकात में फैज ने बचपन से लेकर अब तक भगवान कृष्ण से अपने लगाव के कुछ अद्भुत किस्से साझा किएपहली बार गाने के मिले 10 रुपये

16 फरवरी 2008 को जोधपुर में जन्मे मोहम्मद फैज को संगीत विरासत में मिला है। नाना उस्ताद शकूर खान और दादा उस्ताद वसीर खान की संगत में उन्होंने बचपन से ही संगीत सीखना शुरू किया। फैज कहते हैं, 'संगीत की धुन मेरे कानों में पहली बार बचपन में खेलते वक्त पड़ी। नानाजी और दादाजी की संगीत कक्षाओं से निकले इस संगीत को सुनकर मेरा झुकाव इस तरफ हुआ। मेरे नाना जी कहते थे, एक गाना सुनाने के बदले में 10 रुपये मिलेंगे। मैं रोज नए नए गाने याद करके उन्हें सुनता था और 10 रुपये मुझे मिलते। मुझे याद है मैंने नानाजी को ऋतिक रोशन की फिल्म 'अग्निपथ' का गीत 'अभी मुझसे कहीं' सबसे पहले सुनाया। और इसके मुझे 10 रुपये मिले थे।’mahamamatha-faja-bna-saparasatara-sagara-ka-vajata_1662260027.jpegमोहम्मद फैज इस समय 14 साल के है। अपने दादा और नाना से उन्होंने क्लासिकल संगीत की शिक्षा ली है। वह पियानो, गिटार, ढोलक, तबला, सितार, कीबोर्ड जैसे वाद्ययंत्र बजा लेते है। फैज कहते हैं, 'संगीत से जुड़े लोगों को हर रोज रियाज करना बहुत जरूरी है। नानाजी कहा करते हैं कि अगर 100 दिनों तक रियाज किया और एक दिन रियाज नहीं किया तो आप 100 दिन पीछे चले जाएंगे। इसलिए हर रोज रियाज करना बहुत जरूरी है। जब मैं छोटा था तब रियाज करने में बहुत आलस आता था, लेकिन अब रोज रियाज करता हूं।’saparasatara-sagara-ka-vajata-mahamamatha-faja_1662223739.jpegअक्सर लोग दूसरे के बारे में राय देते हैं और हम दूसरों की राय मानकर खुद को उस रूप में ढालने की गलती कर बैठते हैं। फैज कहते हैं, 'जितना आप खुद को जान सकते हो, उतना दूसरा कोई आपको नहीं जान सकता है। आप अपने आप को खुद जितना जानेंगे उतना ही फिट रहेंगे। जब आप खुद को जानने की कोशिश करेंगे तभी पता चल पाएगा कि क्या चीज आपको नुकसान कर रही है और क्या चीज फायदा पहुंचा रही है।'