Sant Kabir Nagar News : मगहर में राष्ट्रपति का होगा भव्य स्वागत, तैयारियां पूरी

संतकबीरनगर जिले के तीनों विधायकों के साथ डीएम कबीर स्थली पहुंचीं। उन्होंने राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों का निरीक्षण किया। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर मगहर में पांच हेलीपैड तैयार हुआ है। रास्ते का काम भी पूरा हो गया है।संतकबीरनगर जिले में राष्ट्रपति के कार्यक्रम को ऐतिहासिक और भव्य बनाने में पूरा जनपद जुटा है। गुरुवार को खलीलाबाद के विधायक अंकुर राज तिवारी, मेंहदावल के अनिल तिवारी और धनघटा के विधायक गणेश चौहान के साथ जिलाधिकारी दिव्या मित्तल मगहर पहुंचीं। पूरे परिसर का निरीक्षण किया और वहां मौजूद जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दिया। कबीर चौरा के महंत विचार दास से भी मुलाकात कर तैयारियों के बारे में चर्चा कीकबीर गुफा और संत गैलरी भी तैयार: मगहर स्थित कबीर चौरा को सजाया और संवारा जा रहा है। राष्ट्रपति के लिए तीन और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए एक-एक कुल पांच हेलीपैड परिसर में तैयार किए गए हैं। कबीर अकादमी का काम भी पूरा हो गया है। कबीर गुफा और संत गैलरी भी तैयार है। परिसर को हरा-भरा बनाने के साथ ही सड़कों का निर्माण पूरा कर लिया गया है।जिलाधिकारी विधायकों के साथ परिसर में पहुंचकर वहां की स्थितियों का जायजा लिया। मौके पर मौजूद जिम्मेदार अधिकारियों के साथ ही आमजन से भी कार्यक्रम को भव्य बनाने में सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर मगहर की नगर पंचायत की अध्यक्ष संगीता वर्मा, अरविन्द जायसवाल, भाजपा नेता राजेश वर्मा, अमरमणि पांडेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।राष्ट्रपति का आगमन जनपद के लिए ऐतिहासिक: जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में राष्ट्रपति का आगमन ऐतिहासिक छड़ है। कबीर स्थली पर करोड़ों के काम हुए हैं, जिसके चलते अब वहां की सूरत पूरी तरह से बदल गई है। आने वाले समय में मगहर पूरी दुनिया में मशहूर होगा। डीएम गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों से बातचीत कर रहीं थीं। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का सहयोग मांगा। कार्यक्रम स्थल पर मीडिया को प्रवेश नहीं मिलेगा। बाहर एक स्थान पर स्क्रिन लगेगी जहां से पत्रकार कार्यक्रम को लाइव देख सकेंगे।IMG_20220604_202811.jpg