एक स्थान पर योजनाओं का लाभ देने की मंशा फ्लाप

सेमरियावां। प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत सेमरियावां ब्लॉक परिसर में बन रहे कॉमन सर्विस सेंटर भवन का निर्माण कार्य बजट के अभाव में करीब एक साल से बंद है। जिसकी वजह से लोगों को एक साथ कई सुविधाएं मिलने की मंशा पर पानी फिर रहा है।
अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में केंद्र व प्रदेश सरकार ने विभागीय योजनाओं का लाभ देने के लिए ग्राम स्तर पर सभी व्यवस्थाएं मुहैया करने की योजना बनाई। यह व्यवस्था लागू होने के बाद ग्रामीणों को जनपद के विभिन्न कार्यालयों की परिक्रमा से मुक्ति भी मिल जाने की मंशा रही है। प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत कॉमन सर्विस सेंटर के निर्माण की कार्य योजना विभाग से मांगी गई थी। इसके तहत 700 वर्ग मीटर निशुल्क भूमि आवंटित करने को कहा गया था।