Ladli Bahna Yojana: इंदौर संभाग में लाड़ली बहना योजना के 15 लाख से ज्यादा आवेदन जमा

in #wortheumnewslast year

Screenshot_20230418_103952~2.jpg
25 मार्च से आवेदन-पत्र जमा करने का सिलसिला प्रारंभ हुआ था, जो अभी भी जारी है। इसके लिए प्रत्येक गांव और शहर में शिविर लगाए जा रहे हैं।
Ladli Bahna Yojana: संभाग में लगाए पांच हजार से ज्यादा कैंप
लाडली बहना योजना के आवेदन की प्रक्रिया विगत माह से की जा रही है। 23 से 60 साल के उम्र की विवाहित महिलाओं के आवेदन फॉर्म जमा किए जा रहे हैं। इंदौर संभाग के सभी आठ जिलों में अब तक 15 लाख 38 हजार 490 महिलाओं ने लाड़ली बहना योजना के तहत अपने आवेदन पत्र जमा किए हैं। संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने बताया कि इंदौर संभाग के सभी जिलों में लाड़ली बहना योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जा रहा है। संभाग में कुल 5 हजार 517 कैंप लगाए गऐ हैं। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र मिलाकर इंदौर जिले में 1218, धार जिले में 969, झाबुआ में 579, खंडवा में 613, खरगोन में 748, बड़वानी में 489, बुरहानपुर में 536 और आलीराजपुर में 365 कैंप लगाए गए हैं।
इन जिलों में इतने आवेदन
संभागीय नोडल अधिकारी एवं संयुक्त आयुक्त विकास संजय सराफ के बताया कि इंदौर संभाग के झाबुआ जिले में एक लाख 55 हजार 505, आलीराजपुर जिले में एक लाख दो हजार 798, धार जिले में तीन लाख एक हजार 170, बड़वानी जिले में एक लाख 81 हजार 746, बुरहानपुर जिले में 99 हजार 215 महिलाओं ने लाड़ली बहना योजना के तहत अपने आवेदन पत्र जमा किए हैं। इसी तरह खरगोन जिले में दो लाख 29 हजार 307, खंडवा जिले में एक लाख 58 हजार 367 और इंदौर जिले में तीन लाख 10 हजार 381 महिलाओं द्वारा आवेदन जमा किए गए हैं।