Indore News: न रैक मिला, न रुट था तय, नहीं मिली इंदौर-रीवा वंदे भारत ट्रेन,

in #wortheumnewslast year

Screenshot_20230421_183827~2.jpg
भोपाल से दिल्ली के बाद वंदे भारत ट्रेन के संचालन के बाद इंदौर से वंदे भारत ट्रेन के चलने की सुगबुगाहट थी। जनप्रतिनिधियों ने इंदौर से रीवा तक ट्रेन चलाने की मांग उठाई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को रीवा आ रहे हैं।शुक्रवार को उनका कार्यक्रम घोषित हुआ, लेकिन उसमे वंदे भारत ट्रेन का उल्लेख नहीं था।
दरअसल रुट को लेकर भी जनप्रतिनिधियों में खींचतान है। रीवा से भोपाल होते हुए इंदौर तक चलाने की मांग भी उठ रही थी और मध्य क्षेत्र के जनप्रतिनधि रीवा से जबलपुर होते हुए इंदौर तक चलाने की मांग कर रहे थे।
रेल मंत्रालय को यह रुट अव्यवहारिक लग रहा था। इसके अलावा नई ट्रैन का रैक भी नहीं है, इसलिए प्रधानमंत्री के दौर में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने का कार्यक्रम शामिल नहीं हुआ। प्रधानमंत्री बीना-कोटा रेल नेटवर्क के दोहरीकरण, रीवा, इतवारी , छिदंवाड़ा ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। सतना सांसद गणेश सिंह ने वंदेभारत ट्रेन रीवा सतना से इंदौर चलाए जाने की मांग की थी। उन्होंने रेलमंत्री से भी इस बारे में चर्चा की थी