माखन का कटोरा, मिश्री की थाल...बाजारों में खूब छा रही है श्याम के जन्मोत्सव की धूम

in #punjab2 years ago

भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव की धूम देश ही नहीं बल्की विदेशों में भी खूब मच रही है। देशभर के श्याम सुन्दर बांके बिहारी के कई रूप भक्तों की आस्था बने हुए हैं। यशोदानंदन के दर्शन करने के लिए जन्माष्टमी में कृष्ण मंदिरों में कृष्ण भक्तो की भारी भीड़ उमड़ती है।इसी कड़ी में प्रयागराज में जन्माष्टमी की रौनक बाज़ारो में खासा तौर पर देखी जा रही है। भगवान कृष्ण की बाल स्वरूप लड्डू गोपाल की एक से बढ़कर प्रतिमा भक्तों का मन मोह रही है। जिसके चलते लड्डू गोपाल की प्रतिमा की जमकर खरीदारी हो रही है। साथ में उनको साज- श्रंगार के सामान की भीजन्माष्टमी को लेकर लड्डू गोपाल के लिए नई-नई पोशाक, मुकुट और बांसुरी के साथ-साथ बाजूबंद भी लोग खरीद रहे हैं। 20 रुपये से लेकर 5 हजार रुपये तक की पोशाक दुकानदारों के पास है और भक्त अपने अपने लड्डू गोपाल को सजाने संवारने के लिए जमकर खरीदारी कर रहे हैं।