एसडीएम एवं तहसीलदार के खिलाफ अधिवक्ताओं ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन

in #chhatarpur2 years ago

छतरपुर एसडीएम एवं तहसीलदार के खिलाफ अधिवक्ताओं ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन
FB_IMG_1659635150081.jpg
#छतरपुर। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राकेश दीक्षित की मौजूदगी में तहसील कार्यालय के अधिवक्ताओं ने आज एक ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा। इस ज्ञापन में छतरपुर एसडीएम विनय द्विवेदी एवं तहसीलदार अशोक अवस्थी के द्वारा नामांतरण प्रकरणों में वर्ष 1939-40 एवं वर्ष 58-59 की नकल की डिमांड की जाती है और यदि यह नकलें नहीं दी जाती हैं तो नामांतरण के प्रकरण निरस्त कर दिए जाते हंै तहसीलदार अशोक अवस्थी अपने दलालों के माध्यम से नामांतरण प्रकरण का निराकरण करते हैं और जो अधिवक्ता नियमानुसार नामांतरण के प्रकरण कराते हैं उन्हें पेंउिंग डाले रहते हैं।
इसके अलावा छतरपुर एसडीएम विनय द्विवेदी कार्यालय में केवल दो दिन ही आते हैं जिसके कारण न्यायालयीन प्रकरणों का भी समय से लंबित पड़े हुए हैं ज्ञापन में यह भी कहा गया कि विनय द्विवेदी छतरपुर तहसील में तहसीलदार रह चुके हैं वह अपने ही निर्णय की सुनवाई एसडीएम कार्यालय में नहीं कर सकते इसलिए उन्हें यहां से हटाकर किसी स्थाई डिप्टी कलेक्टर को एसडीएम बनाया जाए। अधिवक्ताओं ने कलेक्टर को जो ज्ञापन सौंपा है उसमें यह भी मांग की गई है कि तहसीलदार अशोक अवस्थी और विनय द्विवेदी कार्यालय में मिलते ही नहीं है। और शाम होने के बाद वह कार्यालय में आते हैं और अपने कुछ चहेते दलालों से घिरे रहते हैं जिसके कारण तहसील में भ्रष्टाचार करने वाले लोगों का जमावड़ा लगा रहता है।

Sort:  

आप सभी की खबरों को लाइक करें उस पर कमेंट करें जिससे आपका भी फायदा होगा और दूसरों का भी फायदा होगा ज्यादा से ज्यादा लाइक कमेंट अवश्य करें