रोचक जानकारी :- Youtube से पैसे कैसे कमाया जाता है?

in #rochak2 years ago

यूट्यूब पर पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको कम से कम हजार सब्सक्राइबर और 4000 घंटों का वॉच टाइम कंप्लीट करना होगा उसके बाद ही आप कमाना स्टार्ट कर सकते हैं

सबसे पहले यह जानना जरूरी है की यूट्यूब आपको पैसे क्यों देगा। आपको यह बात समझनी होगी की यूट्यूब पैसा सिर्फ आपके चैनल की वीडियो पर चलाई जाने वाली ऐड का देता है सब्सक्राइबर लाइक और कमेंट के कोई भी पैसे नहीं मिलते। YouTube पर जो ऐड चलती है उसका कुछ हिस्सा खुद रख लेता है और बाकी आपको दे देता है। यह एक बेसिक तरीका है पैसे कमाने का इसको यूट्यूब मोनेटाइजेशन बोलते हैं।

इसके अलावा जब आप यूट्यूब पर पॉपुलर हो जाए तो आपके पास कई और तरीके भी होते हैं पैसे कमाने के जैसे कि एफिलिएट मार्केटिंग, पेड़ प्रमोशन, सुपर चैट, और अपने खुद के बनाए हुए प्रोडक्ट को बेचकर भी पैसे कमाए जा सकते हैं।main-qimg-690e16bcb309081087c8286c878a12b9.jpeg