आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप

in #shahabad2 years ago

हरदोई।IMG_Tue Aug 23 22_23_25 GMT+05_30 2022.jpg आबकारी अधिकारी रविशंकर के कड़े तेवरों के बाद आबकारी टीमों द्वारा अवैध शराब के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है, आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है, इसी क्रम में सोमवार को जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर द्वारा गठित आबकारी टीमों ने जनपद के थाना बघौली के ग्राम मुनेंद्रपूर्वा, खजुरमई, थाना मंझिला के ग्राम कुरिगवा, जटहा, थाना अतरौली के ग्राम बानपुर, मदारपुर, थाना सांडी के ग्राम अन्टवा व सेतियापुर आदि में ताबड़तोड़ छापेमारी की कार्रवाई की गई, जिसमें 235 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई एवम 450 किलोग्राम लहन को मौके पर ही नष्ट कराया गया। जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर ने हमारे संवाददाता को बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में सोमवार को कार्यवाही अमल में लाई गई है, जिसमे उपरोक्त बरामदगी हुई है, इस संबंध में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओ मे 8 के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए है। उन्होंने यह भी कहा है कि अवैध शराब के खिलाफ युद्ध स्तर पर कार्यवाही अवैध शराब से संबंधित अंतिम गतिविधि के नष्ट होने तक लगातार जारी रहेगी।