भलस्वा में डीडीए ने सैकड़ों पौधे

in #delhi2 years ago

भलस्वा में डीडीए ने वन महोत्सव मनाते हुए लगाएं सैकड़ों पौधे
News delhi :- भलस्वा
डीडीए के उद्यान खण्ड-10 की तरफ से गुरुवार को ग्रीन एरिया भलस्वा, संजय एनक्लेव के पीछे करीब 700 पौधे लगाने का लक्ष्य पूरा किया। इस मौके पर डीडीए डिप्टी डायरेक्टर हॉर्टिकल्चर के.आर. मीना, अनुज प्रताप सिंह सहायक निदेशक व कई अधिकारी, स्थानीय आरडब्ल्यूए व पूर्व विधायक सुरेंद्र खार्व मौजूद रहे।
डीडी की तरफ से इस कार्यक्रम को वन महोत्सव 2022 का नाम दिया गया। इसमें पिलखन, आंवला, बेल और अमलतास के 200 पेड़ और हरसिंगार, चांदनी, पीली कनेर के करीब 500 पेड़ लगाए गए। इस मौके पर आए हुए अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को वन महोत्सव के कई फायदे गिनाते हुए मानसून के समय में अधिक से अधिक पेड़ लगाने का अनुरोध किया साथ ही पेड़ को बचाने पर ध्यान देने को कहा । वन महोत्सव आए अधिकारियों ने लोगों से अपने आसपास के वातावरण को शुद्ध रखने के लिए अपने घरों में छोटे प्रजातियों के पेड़ लगाने का भी आग्रह किया।

f1c4fff5-5fb9-4800-8e32-fe6821ae9295.jpg