Building Demolitions: ट्विन टावर से पहले दुनिया की इन ऊंची इमारतों का मिटाया गया नामोनिशान, देखें Photos

in #roushan2 years ago

1290307-morrison.jpg

Twin Tower Demolition: 9 सेकेंड में ट्विन टावर जैसी 32 मंजिला इमारत ढह चुकी है. इस इमारत के ध्वस्त होने के बाद सोशल मीडिया पर इसका वीडियो आग की तरह फैल रहा है. लेकिन आपको बता दें कि ऐसा कुछ पहली बार नहीं हुआ है. दुनिया में पहले भी ऊंची-ऊंची इमारतों को ध्वस्त किया गया है. आइए जानते हैं दुनिया के कुछ सबसे बड़े डिमोलिशंस के बारे में...1925 में शिकागो में बने मॉरिसन होटल की ऊंचाई 160 मीटर थी. इस बिल्डिंग में 45 फ्लोर्स थे. लेकिन इसकी जगह एक नई बिल्डिंग खड़ी करने के लिए साल 1965 में इसे डिमोलिश यानी ध्वस्त कर दिया गया. आपको बता दें कि इसकी जगह बैंक वन प्लाजा बनाया गया.भारत का सुपरटेक ट्विन टावर भी अब इस लिस्ट में शामिल हो चुका है. 32 और 31 मंजिल वाले इस सुपरटेक के ट्विन टावर का नामोनिशान मिट चुका है. इसके विध्वंस का नजारा सोशल मीडिया पर हर कोई देख रहा है. टावर के डिमोलिशन के बाद चारों तरफ धुंए की मोटी चादर छा गई थी. भारत का सुपरटेक ट्विन टावर भी अब इस लिस्ट में शामिल हो चुका है. 32 और 31 मंजिल वाले इस सुपरटेक के ट्विन टावर का नामोनिशान मिट चुका है. इसके विध्वंस का नजारा सोशल मीडिया पर हर कोई देख रहा है. टावर के डिमोलिशन के बाद चारों तरफ धुंए की मोटी चादर छा गई थी.

Sort:  

Please like my post