नवजात शिशु बरामद:तिलौथू प्रखंड के फ़ारूगंज समीप नवजात शिशु को किया गया बरामद

in #rohtas2 years ago

तिलौथू प्रखंड क्षेत्र के डेहरी-अकबरपुर एनएसटूसी मुख पथ के जस्ट सटे फ़ारूगंज के समीप एक झाड़ी में मंगलवार की अहले सुबह लावारिश अवस्था में पड़ी एक नवजात बच्ची के मिलने का मामला प्रकाश में आया है। जो न सिर्फ मां की ममता को शर्मसार किया है, बल्कि कलंकिनी क्रूर मां की क्रूरता को भी उजागर किया है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की अहले सुबह करीब 5 बजे तिलौथू साईं मंदिर के संयोजक मनमोहन मिश्रा टहलने के लिये निकले थे। उसी क्रम में अचानक कुछ दूर जाने पर सड़क के किनारे झाड़ी से बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी। कुछ पल के लिए मनमोहन मिश्रा ने रोने की आवाज सुन डर गए। बाद में और दो-चार लोगों ने हिम्मत जुटाकर देखा तो नवजात बच्ची झाड़ी में मां की छांव पाने के लिये विलख - विलख कर रो रही थी। उसके बाद मनमोहन मिश्रा ने तुरंत तिलौथू थानाअध्यक्ष कृपाल जी से फोन से संपर्क कर पूरी घटना के जानकारी दी। आपको बता दें कि पुलिसकर्मी के आने से पहले ही तिलौथू निवासी विजयंती देवी ने नवजात बच्ची को उठाकर अपने घर लेकर चली गई। उसके बाद घरेलू उपचार किया। पश्चात तुरंत बाद तिलौथू थान के पुलिसकर्मी ने बच्ची को अपने कब्जे में लेकर चाइल्ड लाइन सब सेंटर रोहतास परिवर्तन विकास तिलौथू के कर्मी को शॉप दिया । चाइल्ड लाइन के कर्मी ने प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर सासाराम सदर हॉस्पिटल रेफर कर दिया। चाइल्ड लाइन सब सेंटर रोहतास परिवर्तन विकास के विनोद कुमार ने बताया कि प्राथमिक उपचार कराकर सासाराम सदर हॉस्पिटल के आई सी यू में भर्ती करा दिया गया है 15 दिनों के बाद।सीडब्ल्यूसी शा में भेज दिया जाएगा।