रेल कर्मियों के सहयोग से गरीबो का माना दुर्गा पूजा त्योहार

in #rohtas2 years ago

बीरेंद्र पासवान के नेतृत्व में रेलकर्मीयों ने गरीबों के बीच बाटे पैसा व वस्त्र
IMG-20221006-WA0040.jpg
डेहरीऑन सोन स्टेशन पर कार्यरत कई रेलकर्मीयों ने ईस्‍ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के उपाध्यक्ष वीरेंद्र पासवान के नेतृत्व में महापर्व दशहरा के उपलक्ष्य में कई गरीब व असहाय लोगों को अपने वेतन से साड़ी,मिठाई और नगद राशि की वितरण कर उन्हें महापर्व की हार्दिक बधाई दी।रेलकर्मीयों के इस कदम की चारो तरफ भूरी-भूरी प्रशंसा हो रही है।इसके पहले भी रेलकर्मीयों ने कोरोनाकाल में मुडियार गांव को गोद लेकर सेवाभाव का बेहतरीन उदाहरण पेश की थी।
इस अवसर पर ईसीआरकेयू नेता वीरेंद्र पासवान ने कहा कि किसी भी पर्व की सार्थकता तब और बढ़ जाती है जब पर्व में हर तबके के चेहरे पर मुस्कान फैली हो।खासकर असहाय और गरीब तबके के मुस्कुराते चेहरे पर्व में समानता के भाव को उजागर करती है।पर्व मनुष्य को अधर्म, अहंकार और असत्य का परित्याग कर धर्म, विवेक और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।ऐसे में हमारे रेलकर्मी गरीबों की सेवा को ही धर्म समझते हैं और इसी राह पर चलते हुए आज अपन-अपने वेतन से कई गरीबों को साड़ी, मिठाई और नगद राशि भेंटकर उन्हें महापर्व की हार्दिक बधाई दी।
मौके पर स्टेशन प्रबंधक मुना रजक, सीनियर सेक्शन इंजीनियर नरेंद्र प्रतापसिंह,चीफ सीएनटी राजेश कुमार,टीटीई आसिफ इकबाल, हेल्थ निरीक्षक अविनाश कुमार, स्टेशन मास्टर व युवा ईसीआरकेयू के कार्यकारी अध्यक्ष नवीन मिश्रा,टीसीएम संजय मंडल, राम प्रवेश कुमार, संजय कुमार सिंह आदि मौजूद थे।