पांचाल घाट पुल पर लगा जाम, लोग हुए हलकान

in #farrukhabad2 years ago

Screenshot 2022-05-02 140238.png
फर्रुखाबाद। पांचाल घाट पुल पर जाम लगने से भीषण गर्मी में लोग परेशान हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहनों को एक लाइन में करवाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया। लगभग एक घंटे बाद जाम खुलने से वाहनों का आवागमन शुरू हो सका।

बरेली-इटावा हाईवे पर बुधवार दोपहर चाचूपुर से पहले एक वाहन के खराब होने से जाम लग गया। जाम लगने से कुछ देर में ही दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। भीषण गर्मी में जाम में फंसे लोग बिलबिला उठे। पांचाल घाट पुल पर भी जाम लगने से लोगों के वाहन फंस गए। जाम में फंसे लोगों ने यूपी 112 पर सूचना दी। इस पर पांचाल घाट चौकी के सिपाही मौके पर पहुंच गए।

पुलिस कर्मियों ने गलत साइड से घुसे वाहनों को पीछे करवाकर एक लाइन लगवाई। इसके बाद एक तरफ के वाहनों को निकालने का काम शुरू कराया। लगभग एक घंटे बाद वाहनों का सुचारु रूप आवागमन शुरू हो सका।
मसेनी चौराहे से लेकर एआरटीओ कार्यालय तक भी जाम लगा रहा। बुधवार को बड़ी संख्या में स्कूली वाहन फिटनेस के लिए कार्यालय के बाहर पहुंचे। जाम की सूचना पर यातायात प्रभारी रजनेेश यादव ने वहां पहुंचकर जाम खुलवाया। कुछ वाहनों को सड़क के किनारे खड़ा कराया।