इंडिया टुडे की रैंकिंग में AMU का JNMC डेंटल कालिज व इंजीनियरिंग कॉलेज शीर्ष स्थान पर

in #up2 years ago

IMG-20220628-WA0011.jpg
उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और डॉ जिया-उद-दीन अहमद डेंटल कॉलेज को हाल ही में इंडिया टुडे रैंकिंग-2022 में क्रमशः 17वां और 10वां स्थान प्राप्त होना इस बात का प्रमाण है कि चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए एएमयू का दृढ़ संकल्प महामारी या तालाबंदी से कमजोर नहीं हुआ है।जबकि एएमयू मेडिकल और डेंटल कॉलेज दोनों अपनी इंडिया टुडे 2021 रैंकिंग से एक पायदान ऊपर उठ गए हैं। हालांकि जेएनएमसी 2021 में 18वें स्थान से 17वें स्थान पर आ गया ओर जेडएडीसी पिछले साल 11वें स्थान से दसवें स्थान पर पहुंच गया।

इस पूरे मामले पर एएमयू के कुलपति प्रो तारिक मंसूर का कहना है कि उनके डॉक्टरों ने दशकों से दुनिया के सबसे बड़े स्वास्थ्य संकट कोविड -19 से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।जबकि उत्तर प्रदेश और आसपास के राज्यों में - कम आय वाले रोगियों से लेकर वीआईपी रोगियों के लिए सस्ते इलाज के लिए अस्पताल की ओपीडी में आने वाले जानते हैं कि जेएनएमसी और जेडएडीसी देश में सबसे अच्छे अस्पताल हैं। प्रोफेसर राकेश भार्गव (डीन, फैकल्टी ऑफ मेडिसिन) ने कहा कि जेएनएमसी और जेडएडीसी मुख्य रूप से गुणवत्ता वाले डॉक्टरों के लिए जाने जाते हैं जो उनकी उत्कृष्ट पहचान का वास्तविक आधार है।प्रोफेसर शाहिद अली सिद्दीकी (प्रिंसिपल, जेएनएमसी) ने कहा कि मशीनों से लेकर मेडिकल प्रोटोकॉल तक और विशेष रूप से अनुसंधान और शोधकर्ताओं के लिए जेएनएमसी हमेशा खड़ा है।प्रोफेसर राजेंद्र कुमार तिवारी (प्राचार्य,जेडएडीसी) ने कहा कि यह रैंकिंग दर्शाती है कि जेडएडीसी व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदान करती है और स्व-मूल्यांकन और स्वतंत्र सोच को प्रोत्साहित करती है।दूसरी ओर, जाकिर हुसैन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी भी इंडिया टुडे रैंकिंग-2022 में देश के सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों में एक स्थान ऊपर 22वें स्थान पर पहुंच गया है। इसे 2021 की रैंकिंग में 23वां स्थान मिला था।IMG-20220628-WA0012.jpg