अलीगढ़ में नुमाइश प्रबंधन ने नुमाइश मैदान में मलबा डालने को लेकर,स्मार्ट सिटी को थमाया नोटिस,

in #up2 years ago

IMG-20220622-WA0006.jpg
उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की कोतवाली बन्नादेवी क्षेत्र स्थित ऐतिहासिक नुमाइश मैदान की प्रबंधक कमेटी के द्वारा नुमाइश मैदान में कूड़ा करकट डालने के खिलाफ सख्त फैसला लेते हुए स्मार्ट सिटी को नुमाइश मैदान में कूड़ा डालने को लेकर नोटिस जारी किया गया है। नुमाइश मैदान प्रबंधन के द्वारा इस स्मार्ट सिटी को मलबा डालने को लेकर थमाए गए इस नोटिस के बाद उन्होंने नुमाइश मैदान में कूड़ा करकट और मलबा डालने का जवाब मांगा गया है।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की कोतवाली बन्नादेवी क्षेत्र स्थित अलीगढ़ नुमाइश मैदान में मलबा डालने पर नुमाइश प्रबंधन ने स्मार्ट सिटी को नोटिस जारी कर दो दिन में जवाब मांगा है। स्मार्ट सिटी की ओर से नुमाइश मैदान में भवनों का मलबा डाला जा रहा है। जीएम को पत्र लिखकर जवाब मांगा है।नुमाइश के प्रभारी अधिकारी की तरफ से स्मार्ट सिटी के जनरल मैनेजर को एक पत्र भेजा है। इसमें कहा है कि उनके संज्ञान में आया है कि कोल तहसील के बराबर में नुमाइश के राजेंद्र सिंह अखाड़े में स्मार्ट सिटी के वाहन व यंत्र खड़े किए जा रहे हैं। कुछ मैटेरियल भी यहां डलवाया गया। प्रदर्शनी के सर्कस स्थल मैदान में भी ईंट-पत्थर व कूड़ा डलवाया जा रहा है। इससे नुमाइश की छवि पर विपरीत असर पड़ रहा है। पत्र के माध्यम से पूछा है कि किसकी अनुमति से यह काम हो रहे हैं