अलीगढ़ कासिमपुर पावर प्लांट के ड्रम से उड़ती धूल के विरोध मेंधरने के हर दिन ग्रामीण कर रहे पौधरोपण

in #up2 years ago

IMG-20220630-WA0004.jpg
अलीगढ़ में भारतीय किसान यूनियन (स्वराज) ने नगौला गांव पर एक महीने से ज्यादा समय से चल रहे धरने के समर्थन के पांचवें दिन गांधीगिरी के तहत लिए गए निर्णय के बाद हर दिन वृक्षारोपण कर धरना दिया जाएगा। जिसके चलते आज भी पांचवें पौधे का रोपण किया गया।जबकि कासिमपुर पावर प्लांट के ऐश ड्रम से उड़ती धूल से स्थानीय किसानों द्वारा प्रदूषण से मुक्त व नियमानुसार पांच किलोमीटर के क्षेत्र में 24 घंटे मुफ्त बिजली की मांग को लेकर अनूपशहर रोड पर स्थित नगौला शिव मंदिर पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है।

जबकि ऐश ड्रम से बच्चों सहित बुजुर्गों के स्वास्थ्य प्रभावित होता हैं। इस धूल से गांव के तमाम लोग गम्भीर बिमारियों से ग्रसित हैं। जबकि बीमारियों से ग्रसित लोगों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर जेएन मेडिकल कालेज तक में इलाज चल रहा है। इस राख को रोकने का प्रबंध करने सहित पांच किलोमीटर के दायरे में 24 घंटे मुफ्त बिजली की मांग उनके द्वारा की जा रही हैं।