अलीगढ़ में छात्रों ने जानी चित्रकला की बारीकियां,40 छात्र रहे मौजूद

in #up2 years ago

IMG-20220622-WA0003.jpg

उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की तहसील इगलास क्षेत्र के अलीगढ़ मथुरा रोड स्थित मंगलायतन विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ विजुअल एंड परफॉर्मिंग आठ द्वारा चित्रकला कार्यशाला का आयोजन किया गया था। कॉलेज में चित्रकला का आयोजन करने के दौरान भारी तादाद में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे इस दौरान आयोजित किए गए इस चित्रकला कार्यक्रम में मौजूद विद्यार्थियों के द्वारा चित्रकला की बारीकियां समझाई गई।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की तहसील इगलास क्षेत्र स्थित मंगलायतन विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट आफ विजुअल एंड परफोर्मिंग आर्टस द्वारा चित्रकला कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को चित्रकला की बारीकियों से अवगत कराना था। शुभारंभ कुलपति प्रो. केवीएसएम कृष्णा ने किया। मुख्य अतिथि चित्रकार भारत भूषण शर्मा थे,विभागाध्यक्ष डा. पूनम रानी ने मुख्य अतिथि का परिचय कराते हुए उनकी चित्रकारिता एवं शैली पर प्रकाश डाला। भारत भूषण ने छात्र-छात्राओं को चित्रकला के विभिन्न माध्यम और उनकी बारीकियों को समझाया। इस दौरान उन्होंने चित्र बनाकर भी दिखाए। कार्यशाला में करीब 40 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और चित्रकला की तकनीकी जानकारी प्राप्त की।