कांवड़ यात्रा का खाका तैयार, 16 से होगा ट्रैफिक डायवर्जन

in #bijnor2 years ago

कांवड़ यात्रा का खाका तैयार, 16 से होगा ट्रैफिक डायवर्जन
बिजनौर। सावन माह की महाशिवरात्रि नजदीक है, 14 जुलाई से कांवड़ यात्रा चालू हो जाएगी। ऐसे में पुलिस ने कांवड़ यात्रा की सुरक्षा और व्यवस्थाओं का खाका तैयार कर लिया है। ट्रैफिक डायवर्जन के लिए भी निर्धारण कर दिया गया है, 16 जुलाई से जिले की कई सड़कों पर डायवर्जन रहेगा। हालांकि कांवड़ियों की भीड़ ज्यादा रही तो इसमें परिवर्तन भी हो सकता है। ट्रैफिक डायवर्जन प्लान को मेरठ में हुई बैठक के बाद अंतिम रूप दे दिया गया।
शनिवार को कांवड़ यात्रा के चलते कई जिलों की पुलिस की संयुक्त बैठक हुई। इसमें बिजनौर से एएसपी सिटी डॉ. प्रवीन रंजन सिंह और यातायात उपनिरीक्षक बलराम यादव ने हिस्सा लिया। बता दें कि इससे पहले डीआईजी शलभ माथुर और एसपी बिजनौर दिनेश सिंह समेत जिले की पुलिस उत्तराखंड के अफसरों के संग भी बैठक कर चुकी है। जिसमें सुरक्षा इंतजामों और ट्रैफिक के मुद़दे पर मंथन किया गया था। मेरठ में हुई दूसरे दौर की बैठक के बाद तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया।
ऐसे रहेगा डायवर्जन
हरिद्वार से बिजनौर आने वाले वाहन

  • हरिद्वार से बिजनौर की तरफ आने वाले वाहनों को मंडावली से नांगल, चंदक, मंडावर से होकर निकाला जाएगा। इनमें अगर कोई वाहन बिजनौर शहर में आना चाहेगा तो उसे चक्कर रोड मंडावर चौराहे से नगर में प्रवेश मिलेगा। इसी चौराहे से मीरापुर, मेरठ और मुजफ्फरनगर की तरफ जाने वाले वाहनों को भेजा जाएगा
    --
    हरिद्वार से जसपुर एवं मुरादाबाद जाने वाहन
    -हरिद्वार से जसपुर या मुरादाबाद की ओर जाने वाले वाहनों को नजीबाबाद से कोतवाली देहात, नगीना, धामपुर, शेरकोट, अफजलगढ़ के रास्ते जसपुर भेजा जाएगा। वहीं धामपुर से स्योहारा होते हुए मुरादाबाद जाने वाले वाहनों को भेजा जाएगा।
    --
    बिजनौर से मुरादाबाद
    -बिजनौर से मुरादाबाद की ओर जाने वाले वाहन परंपरागत हल्दौर, नूरपुर से होकर भेजे जाएंगे
    --
    बिजनौर से हरिद्वार
    -बिजनौर से हरिद्वार जाने वाले वाहनों को नेशनल हाईवे से होते हुए किरतपुर, नजीबाबाद से होकर मंडावली के रास्ते हरिद्वार की तरफ भेजा जाएगा। अगर कांवड़ियों का आवागमन ज्यादा हुआ तो इन वाहनों को चंदक और मंडावर से होते हुए भी भेजा जा सकता है।
    ये रहेंगे जिले में कांवड़ियों के पथ
    -हरिद्वार से कोटद्वार जाने वाले कांवड़ियों को बलिया तिराहे से बाईपास नहर की पटरी से ग्राम समीपुर नहर की पुलिया से कोटद्वार रोड होते हुए भेजा जाएगा
    -हरिद्वार से कोतवाली देहात की तरफ जाने वाले कांवड़ियों को नजीबाबाद बाईपास से जलालाबाद रेलवे पुल से जलालाबाद पेट्रोल पंप होते हुए नहर बसीरपुर के रास्ते कोतवाली देहात रोड की तरफ भेजा जाएगा