आजादी का जश्नः अकबरपुर के गांधी आश्रम में अनुभवी हाथ बना रहे तिरंगा,

in #akbarpur2 years ago

अकबरपुर. देश इस बार आजादी का अमृत महोत्सव मनाने की तैयारियों में जुटा है. उत्तर प्रदेश में भी ’हर घर तिरंगा’ अभियान को लेकर तैयारियां चल रही हैं. 11 से 17 अगस्त तक ’हर घर तिरंगा’ अभियान चलाया जाएगा. यही कारण है कि तिरंगे की मांग भी लगातार बढ़ रही है. ऐसे में अम्बेडकर नगर स्थित देश के पुराने आश्रमों में से एक गांधी आश्रम में भी झंडे तैयार किए जा रहे हैं. इस आश्रम में कई बुजुर्ग तिरंगे को आकार देने में जुटे हैं...
यह गांधी आश्रम देश के पुराने गांधी आश्रमों में शामिल है. यहां लगातार झंडे बनाने का काम चल रहा है. गांधी आश्रम से तैयार झंडों की सप्लाई राजधानी लखनऊ समेत 7 जिलों में की जा रही है.इस गांधी आश्रम में काफी समय से झंडे की सिलाई करने वाले इफ्तार अहमद का कहना है कि स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडे की मांग रहती है. लेकिन इस बार ’हर घर तिरंगा’ अभियान के कारण तिरंगे की मांग बढ़ गई है.गांधी आश्रम के मंत्री ने बताया कि यहां झंडे की छपाई और सिलाई दोनो होती है. यहां तैयार झंडे लखनऊ, प्रयागराज, प्रतापगढ़, वाराणसी सहित 7 जनपदों में सप्लाई होते हैं.झंडा बनाने वाले लोगों के अनुसार, इस वर्ष झंडे की मांग बढ़ गई है. पूर्व के वर्षो में एक हजार से डेढ़ हजार झंडे की ही मांग होती थी लेकिन इस बार अब तक 12 हजार से अधिक तिरंगा तैयार करके भेजा जा चुका है.जानकारी के मुताबिक, 15 अगस्त तक अभी 12 हजार झंडे और भेजे जाने हैं. यहां तैयार झंडे लोगों को काफी पसंद हैं. खादी से बने झंडे खरीदने के लिए लोग यहां पहुंच रहे हैं. झंडा खरीदने के लिए आश्रम पहुंचे शिक्षक जगन्नाथ त्रिपाठी के मुताबिक, यहां के तैयार झंडे काफी अच्छे होते हैं. आजादी के मौके पर सभी को खादी के झंडे अपने घर पर फहराने चाहिए. गांधी आश्रम के मंत्री रमेश चंद्र तिवारी ने बताया कि अमृत महोत्सव मनाने के लिए गांधी आश्रम की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
MERGE_08_07_22.jpg