सोशल मीडिया पर लाखों का प्रलोभन देकर शुरू हो गया ठगी का कार्य

in #wortheum2 years ago

IMG-20220328-WA0002.jpgरितिक सक्सेना
सीतापुर । सोशल मीडिया के प्लेटफार्म से जुड़ने वाले लोग सावधान हो जाएं व्हाट्सएप से लेकर फेसबुक इंस्टाग्राम से लेकर सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफार्म हर जगह पर साइबर ठग सक्रिय है । कहीं भाई यूट्यूब के अधिकारी बनकर तो कभी व्हाट्सएप के मैनेजर बनकर सोशल मीडिया से जुड़े लोगों को ठगते हैं तो वही सीतापुर में भी कई ऐसे मामले आ चुके हैं जिनमें सोशल मीडिया के फेसबुक प्लेटफार्म पर साइबर ठग किसी तरह से युवक से दोस्ती करते हैं बातचीत करते हैं और युवक को झांसे में लेकर उसकी तस्वीरें और वीडियो बनाते हैं इसके बाद युवक को ब्लैकमेल करना शुरू कर देते हैं इसी तरह के कई मामले पुलिस रिकॉर्ड में आ चुके हैं । व्हाट्सएप पर एक नया गैंग आया हैजो व्हाट्सएप पर इनाम का प्रलोभन देकर युवक को ठगने का काम कर रहा हैगौरतलब है कि साइबर ठगों ने 8957611736 मोबाइल नंबर से 8381903331 मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आया जिसमें व्हाट्सएप लकी ड्रा का एक मैसेज आयाऔर मैसेज के साथ एक वॉइस रिकॉर्डिंग भी थी । वॉइस रिकॉर्डिंग में बताया जा रहा था कि मैं व्हाट्सएप की तरफ से बोल रहा हूं व्हाट्सएप के हेड ऑफिस से बोल रहा हूं व्हाट्सएप कस्टमर ऑफिसर बोल रहा हूं न्यू दिल्ली से और आप जिस नंबर से व्हाट्सएप यूज कर रहे हैं उस पर लकी ड्रॉ लगा है यह लकी ड्रॉ 25 लाख रुपए का है । व्हाट्सएप की तरफ से इंटरनेशनल लकी ड्रॉ किया गया था जिसमें पांच मुल्क जैसे इंडिया नेपाल दुबई यूनान और सऊदी अरब हैं । आपका लकी ड्रॉ पहले नंबर पर आया है । आगे वॉइस रिकॉर्डिंग में कहा जाता है कि आपकी 25 लाख रुपए की लॉटरी मुंबई पहुंच गई है । एक चेक लेटर भेजा गया है भेजे गए चेक लेटर में लिखा मोबाइल नंबर 8238719763 जोकि बैंक मैनेजर का नंबर है उस पर आपको 25 लाख रुपए की लॉटरी रिसीव करवाई जाएगी आप इस नंबर पर सिर्फ व्हाट्सएप कॉल कर सकते हैं वॉइस कॉल नहीं क्योंकि लॉटरी व्हाट्सएप पर लगी है । तो वही एक और मामला भी सामने आया है जिसमें मोबाइल नंबर +923308735225 से 9935742590 पर भी इसी प्रकार से एक मैसेज आया जिसमें केबीसी की तरफ से बताते हुआ एक वीडियो आया ।जिसमें पहले की तरह मैसेज में लिखे मोबाइल नंबर 9056294458 पर कॉल कर लकी ड्रा रिसीव करने के लिए कहा गया । एक ही दिन में दो मोबाइल नंबरों पर इस तरह के साइबर ठगों के द्वारा किए गए मैसेज बेहद चिंताजनक है । इसकी जांच होनी बेहद जरूरी है ।