एमएलसी चुनावः मतदान पार्टियों को दिया गया प्रशिक्षण

in #political2 years ago

रवि जागलान शामली। 9 अप्रैल को होने वाले एमएलसी चुनाव को शांतिपूर्वक एवं निष्पक्षता से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। गुरुवार को सीडीओ व प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक शंभूनाथ तिवारी की अध्यक्षता में मतदान पार्टियों का द्वितीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। सीडीओ ने मतदान पार्टियांे को ध्यानपूर्वक प्रशिक्षण लेने के निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार 9 अप्रैल को एमएलसी चुनाव को शांतिपूर्वक व निष्पक्षता से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है। गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सीडीओ व प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक शंभूनाथ तिवारी की अध्यक्षता में मतदान पार्टियों को द्वितीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया। सीडीओ ने पीठासीन अधिकारियों, मतदान अधिकारियों प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय सैक्टर, जोनल मजिस्ट्रेटों, माइक्रो आब्जर्वरों को ध्यानपूर्वक प्रशिक्षण लेने के निर्देश दिए। उन्हांेने बताया कि मतदान पार्टियां शुक्रवार को सुबह 9 बजे रवाना होंगी। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक शिव कुमार केसरी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। photo2 (1).jpg